अपडेटेड 11 November 2024 at 23:49 IST

भारत की कोरी ना के बाद ICC को हाइब्रिड मॉडल पर PCB के फैसले का इंतजार

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद पाकिस्तान से टूर्नामेंट की हाइब्रिड मॉडल में मेजबानी को लेकर जवाब मांगा है।

Follow : Google News Icon  
icc awaits pcb decision on hybrid model after india refusal to go
भारत पाकिस्तान टीम | Image: X/ ICC

ICC Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद पाकिस्तान से टूर्नामेंट की हाइब्रिड मॉडल में मेजबानी को लेकर जवाब मांगा है।

PCB ने रविवार को पुष्टि की थी कि उसे ICC से ईमेल मिला है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। एक सूत्र ने पीटीआई से कहा- 

अगर पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे नहीं हटता है तो ये तय है कि भारत के मैच UAE में और फाइनल दुबई में होगा। BCCI ने ICC से कहा है कि उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है बशर्ते फाइनल दुबई में हो, पाकिस्तान में नहीं।

PCB ने सोमवार को BCCI के इस फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन सूत्रों के अनुसार ICC ने PCB से पूछा है कि क्या उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है, जिसमें भारत के मैच और फाइनल दुबई में खेले जाएंगे। ICC ने ये भी कहा कि इसके तहत उसे पूरी मेजबानी फीस और अधिकांश मैच मिलेंगे। सूत्र ने कहा कि PCB के टूर्नामेंट की मेजबानी से इनकार की दशा में पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में कराया जा सकता है।

PCB ने ICC से मांगा था स्पष्टीकरण

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने कहा था कि चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगेगा क्योंकि उसे सिर्फ बताया गया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिये नहीं आयेगी लेकिन हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

PCB के एक जानकार सूत्र ने कहा था- 

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।

एशिया कप भी हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ

पिछले साल एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था जब भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी सारे मैच पाकिस्तान में हुए थे। सूत्र ने कहा- 

PCB अपने कानूनी सलाहकारों से बात करके ICC को ईमेल भेजेगा जिसमें भारत के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। PCB मशवरे और जरूरत पड़ने पर निर्देशों के लिये सरकार के संपर्क में है। इस बीच पाकिस्तानी मीडिया में अटकलें हैं कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी को भारत से खेलने से बचने या आईसीसी और बीसीसीआई के खिलाफ खेल पंचाट में कानूनी कार्रवाई की सलाह दे सकती है।

भारतीय टीम ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों टीमें सिर्फ ICC टूर्नामेंटों में ही एक दूसरे से खेलती हैं।

ये भी पढ़ें- 'सिस्टम ने मुझे क्रिकेट छोड़ने पर मजबूर', संजय बांगर के बेटे का जेंडर चेंज कराने के बाद विवादित बयान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 11 November 2024 at 23:49 IST