अपडेटेड 11 November 2024 at 20:02 IST

'सिस्टम ने मुझे क्रिकेट छोड़ने पर मजबूर', संजय बांगर के बेटे का जेंडर चेंज कराने के बाद विवादित बयान

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और हेड कोच संजय बांगर के बेटे आर्यन ने लड़के से लड़की बनने के बाद विवादित बयान दिया है। आर्यन ने सिस्टम पर सवाल उठाए हैं।

Follow : Google News Icon  
former indian head coach sanjay bangar son controversial statement after gender change
संजय बांगर के बेटे ने जेंडर चेंज के बाद सिस्टम पर उठाए सवाल | Image: INSTAGRAM/X

Sanjay Bangar Son Controversial Statement after Gender Change: भारत के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के बेटे भी इसी खेल में अपना हाथ आजमा रहे हैं। कईयों ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपने पिता और देश का नाम भी रोशन किया है।

योगराज सिंह (Yograj Singh) के बेटे युवराज सिंह (Yuvraj Singh), रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी और कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने पिता की ही तरह क्रिकेट में अपना नाम बनाया है। इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच संजय बांगर का बेटा भी काफी मशहूर हो गया है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वो क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को लेकर नहीं, बल्कि जेंडर चेंज कराने की वजह से सुर्खियों में है। 

संजय बांगर (Sanjay Bangar) क्रिकेट की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। वो भारत के शानदार ऑलराउंडर हैं। वहीं उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है। वो IPL में भी फ्रेंचाइजियों के साथ बड़े पदों पर रहे हैं। ऐसे में उनके बेटे आर्यन (Aryan) का जेंडर चेंज कराना बहुत बड़ी बात है। क्रिकेट की दुनिया, खासकर भारत (India) में शायद ये पहला मामला है, जब किसी दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने यूं अपना जेंडर चेंज कराया हो और वो लड़के से लड़की बना हो। 

जेंडर चेंज कराने के बाद सिस्टम पर सवाल उठाए

Advertisement

पूर्व भारतीय हेड कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) के बेटे आर्यन (Aryan) को जेंडर चेंज कराने में पूरे 11 महीने लगे हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। आर्यन (Aryan) जो अब अयाना (Ayana) बन चुके हैं, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से अपने लड़के से लड़की बनने के सफर को दुनिया के सामने शेयर किया है, लेकिन जेंडर कराने के बाद आर्यन एक विवादित बयान दे बैठे हैं। दरअसल अनाया (Anaya) ने सिस्टम पर सवाल उठाए हैं। 

नियमों की वजह से छोड़ा क्रिकेट

Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) के बेटे आर्यन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सिस्टम पर सवाल उठाए हैं। आर्यन के मुताबिक सिस्टम ने उन्हें क्रिकेट छोड़ने पर मजबूर किया है। आर्यन उर्फ अनाया (Anaya) ने लिखा-

सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि क्रिकेट में ट्रांस महिलाओं के लिए कोई उचित नियम नहीं हैं। ऐसा लगता है कि सिस्टम मुझे बाहर कर रहा है, इसलिए नहीं कि मुझमें जोश या प्रतिभा की कमी है, बल्कि इसलिए कि नियम मेरी वास्तविकता को नहीं समझ पाए हैं। मेरा टेस्टोस्टेरोन लेवल 0.5 एनएमओएल तक गिर गया है, जो एक औसत सिजेंडर महिला के लिए सबसे कम हो सकता है। इसके बावजूद मेरे पास अपने देश का प्रतिनिधित्व करने या अपने वास्तविक रूप में पेशेवर स्तर पर क्रिकेट खेलने का मौका नहीं है।

सिस्टम और समाज में विरोधाभास का जिक्र

23 साल की अनाया ने अपने इस पोस्ट में सिस्टम और समाज में विरोधाभास का जिक्र भी किया है। अनाया ने लिखा- 

सिस्टम कहता है कि महिलाओं के खेलों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए मुझे पुरुष यौवन यानि 14 साल से पहले जेंडर चेंज कराना चाहिए था, लेकिन यहां समाज और कानूनी प्रणाली में विरोधाभास है, क्योंकि कानूनी तौर पर नाबालिग का जेंड चेंज करवाना गैरकानूनी है। तो मैं क्या करूं? मुझे क्या करना चाहिए? सिस्टम ने मुझे असंभव स्थिति में आने के लिए मजबूर किया है। ऐसे मानक तय किए गए हैं, जिन्हें मैं चाहकर भी पूरी नहीं कर सकता। मैं चाहता भी तो उनसे मेल नहीं खा पाता। ये बहुत दुखद है कि जिस शरीर को पाने के लिए मैंने इतनी मेहनत की है, वो अब महिला वर्ग में मेरी क्रिकेट यात्रा जारी रखने में बाधा बन रही है। हमें ऐसी नीतियों की जरूरत है जो हमें अपनी पहचान और अपने जुनून के बीच चुनाव करने पर मजबूर न करें। ट्रांस महिलाओं को प्रतिस्पर्धा करने, खेलने और आगे बढ़ने का अधिकार मिलना चाहिए।

क्या कहता है नियम?

दरअसल क्रिकेट नियम पुरुष से महिला बने खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट खेलने से रोकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों को महिला क्रिकेट में हिस्सा लेने से रोक दिया है। ICC की ओर से नवंबर 2023 में जारी किए संशोधित नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी जो पुरुष से महिला बना है और पुरुष यौवन के किसी भी रूप से गुजर चुका है, उसे महिला इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। भले ही उसने कोई सर्जरी या जेंडर चेंज थेरेपी के जरिए लिंग बदला हो। 

ये भी पढ़ें- 'भारत पाकिस्तान आएगा, दिन में सपना...', चैंपियंस ट्रॉफी पर बवाल के बीच पाकिस्तानी दिग्गज का बयान

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 11 November 2024 at 20:02 IST