अपडेटेड 11 November 2024 at 17:07 IST
'भारत पाकिस्तान आएगा, दिन में सपना...', चैंपियंस ट्रॉफी पर बवाल के बीच पाकिस्तानी दिग्गज का बयान
BCCI के भारतीय क्रिकेट टीम को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न भेजने के फैसले के बाद पाकिस्तान तिलमिला रहा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

ICC Champions Trophy: पाकिस्तान ( Pakistan ) की मेजबानी में होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर भारत (India) ने अपना रुख साफ कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को बता दिया है कि वो टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान ( Pakistan ) नहीं भेजेगा।
BCCI ने ICC को लिखे पत्र में भारत सरकार का हवाला दिया है। BCCI ने कहा है कि भारत सरकार की सलाह के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते वो भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को पाकिस्तान (Pakistan) नहीं भेजेगा। वहीं अब ICC ने भी PCB को भारत (India) के पाकिस्तान (Pakistan) न आने की जानकारी दे दी है। भारत और BCCI के आगे बस नहीं चला तो पाकिस्तान वही अपने पुरानी नापाक हरकतों पर उतर आया है। पाकिस्तान भारत को चेतावनी दे रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान सरकार (Pakistan Govt) ने PCB को साफ कहा है कि अगर भारत (India) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं आता है या चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पाकिस्तान (Pakistan) से बाहर जाती है तो पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को किसी भी ICC टूर्नामेंट में भाग लेने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। वहीं पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को आगे से कभी भारत (India) नहीं भेजा जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी पर बवाल के बीच दिग्गज का बयान
Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर इस बवाल के बीच पाकिस्तान (Pakistan)के एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है। हम बात कर रहे हैं कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान टीम के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) की, जिन्होंने इस पूरे मसले पर पाकिस्तान (Pakistan) को ही ठेंगा दिखाया है। हफीज (Hafeez) ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-
ये दिन में देखा गया सपना था कि भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आएगा। पाकिस्तान सुरक्षित है और आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है। पाकिस्तान अपने घर में सभी देशों की मेजबानी कर रहा है, लेकिन किसी तरह भारत के लिए सुरक्षित नहीं है। सरकार और PCB से मजबूत और हैरान करने वाली प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं।
बता दें कि मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में काफी ऐसे बयान दिए, जिसमें उन्होंने PCB पर निशाना साधा। यहां तक कि हफीज (Hafeez) ने पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में राजनीति के बोलबाले की बात तक कही थी। कहा जाता है कि मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) राजनीति का शिकार हुए थे। पाकिस्तान (Pakistan) के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उनसे टीम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा ले लिया गया था। अब हफीज (Hafeez) ने चैंपियंस ट्रॉफी के मसले पर PCB पर निशाना साधा है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 11 November 2024 at 17:07 IST