अपडेटेड 18 April 2025 at 13:08 IST

गाली, अश्लील तस्वीरें, कार में संबंध... लड़का से लड़की बनीं संजय बांगर की बेटी ने क्या कुछ नहीं सहा? नम आंखों से बड़ा खुलासा

Anaya Bangar: संजय बांगर की बेटी अनाया का सफर आसान नहीं रहा है। जेंडर चेंज के फैसले के बाद कई क्रिकेटर्स ने उन्हें मैदान पर गाली दी और न्यूड तस्वीरें भेजी।

Follow : Google News Icon  
Sanjay bangar daughter big revelation on gender change cricketers who harassed her Anaya bangar interview
संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर का सनसनीखेज खुलासा | Image: instagram

Sanjay Bangar Daughter Anaya: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया का सफर आसान नहीं रहा है। पिता की तरह उन्हें भी क्रिकेट जगत में नाम कमाने का जुनून तो है, लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते उन्हें इस सफर में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने पिछले साल हॉरमोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर चेंज सर्जरी के बाद अपने बदलाव की यात्रा को दुनिया के सामने रखा था। आर्यन से अनाया बनने के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सहा।

अनाया बांगर ने एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए और बताया कि जिस क्रिकेट से वो इतना प्यार करती हैं, उसी क्रिकेट मैदान पर उनका उत्पीड़न किया गया। अनाया को परेशान करने वाले कोई और नहीं, बल्कि वही खिलाड़ी थे, जिनके साथ वो खेलती थीं। संजय बांगर की बेटी ने बिना किसी का नाम लिए अपना दर्द बयां किया।

अनाया बांगर का सनसनीखेज खुलासा

संजय बांगर की बेटी ने लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू में कहा कि कुछ खिलाड़ी थे जिन्होंने मेरे फैसले का साथ दिया, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने मेरा उत्पीड़न किया। कुछ क्रिकेटर्स ने मुझे अपनी न्यूड तस्वीरें भेजी। वो लोग मेरे टीममेट के सामने मुझे गाली देते थे, और फिर वही आदमी मैच के दौरान मेरे बगल में बैठकर बोलते थे कि अपनी फोटो भेज दे।

कार में संबंध बनाने की बात

जब संजय बांगर की बेटी ने अपने दर्द को बांटने की कोशिश की तो उन्हें और गहरा जख्म मिला। जी हां, अनाया ने बताया कि एक बार मैं एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर से इस बारे में बात कर रही थी। उन्हें बताया कि मैं किस दौर से गुजर रही हूं और मेरे साथ क्या बदलाव हो रहा है और मेरे ऐसे हालात हैं। उन्होंने कहा कि चलो तुम्हारे कार में चलते हैं। मैं तुम्हारे साथ संबंध बनाना चाहता हूं।

Advertisement

जेंडर परिवर्तन के बारे में कब पता चला?

जब पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी से ये पूछा गया कि उन्हें पहली बार कब एहसास हुआ कि उनका जेंडर कुछ और है तो अनाया ने बताया, ''मेरे लिए यह तब की बात है जब मैं आठ या नौ साल की थी, मैं अपनी मां की अलमारी से कपड़े चुनती थी और उन्हें पहनती थी। फिर, मैं शीशे में देखती और कहती, 'मैं एक लड़की हूं। मैं एक लड़की बनना चाहती हूं।

यशस्वी-सरफराज के साथ खेल चुकी हैं

जेंडर चेंज करवाने से पहले अनाया का नाम आर्यन था और वो पुरुष खिलाड़ियों के साथ खेलती थीं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि मैं कई ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेली हूं जो आज अपनी पहचान बना चुके हैं और काफी लोकप्रिय हैं। मुशीर साथ अंडर-14 के समय साथ ही खेलते थे। सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के साथ भी खेली हूं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कार में चलो संबंध... संजय बांगर की बेटी का छलका दर्द, लड़का से लड़की बनीं अनाया के साथ किस भारतीय क्रिकेटर ने की गंदी हरकत?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 13:08 IST