अपडेटेड 15 May 2025 at 20:51 IST

'मैनें विराट के साथ ट्रेनिंग की...', लड़का से लड़की बनी संजय बांगर की बेटी अनाया ने खोले कुछ ऐसे राज, जो किसी को नहीं पता

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस बीच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ने कोहली और क्रिकेट जगत के बारे में कुछ ऐसे राज खोले जो किसी को नहीं पता हैं।

Follow : Google News Icon  
Sanjay Bangar daughter anaya recalls training session with virat kohli video went viral
Sanjay Bangar daughter anaya recalls training session with virat kohli video went viral | Image: Instagram

Anaya Bangar and Virat kohli: पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर इन दिनों सुर्खियों का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में अनाया बांगर ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग सेशन का किस्सा शेयर किया। हार्मोनल चेंज के बाद लड़का से लड़की बनीं संजय बांगर की बेटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद से अनाया बांगर ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग सेशन में प्रैक्टिस कर चुकी हैं और इस दौरान कोहली ने उन्हें कुछ टिप्स भी दिए थे।

कोहली के साथ ट्रेनिंग कर चुकी हैं अनाया बांगर

इस इंटरव्यू में जब अनाया बांगर से विराट कोहली के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वे कोहली के साथ ट्रेनिंग कर चुकी हैं। उन्होंने कोहली से कई सारे टिप्स भी लिए। जिसमें से एक प्रेशर झेलने यानी बल्लेबाजी के दौरान दबाव झेलने के बारे में था। अनाया का कहना था कि कोहली ने उन्हें बताया कि उन्होंने इस स्तर का अभ्यास किया है, कि दबाव जैसी परिस्थिति में भी वह अपना नेचुरल गेम खेलते हैं।

क्या बोली अनाया बांगर?

Advertisement

अनाया बांगर ने कहा, मैं उनसे कई बार मिल चुकी हूं और उनके साथ ट्रेनिंग भी कर चुकी हूं- मेरे पिता के साथ भी। उन्होंने मुझे कुछ टिप्स दिए हैं, मुझे बल्लेबाजी करते देखा है और मुझे उन्हें करीब से बल्लेबाजी करते देखने का मौका मिला है।

क्रिकेट खेलते दिखीं अनाया बांगर

आपको बता दें कि बुधवार, 14 मई को अनाया बांगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो क्रिकेट खेलती दिख रही हैं। अनाया इस वीडियो में सेल्फ कॉन्फिडेंट होकर क्रिकेट खेलती दिख रही हैं। कैप्शन में अनाया ने लिखा लिखा, बस आप लोगों को बता रही हूं कि मेरे पास कुछ बड़ा आने वाला है!

ये भी पढ़ें- श्रीलंका का खिलाड़ी मारेगा PCB को तमाचा, PSL छोड़ खेलेगा IPL, कौन है ये प्लेयर जिसने पाकिस्तान को दिखाई औकात?

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 20:51 IST