अपडेटेड 3 May 2024 at 17:42 IST
'मैं अकेले काफी हूं...' सानिया मिर्जा ने किसको दिया करारा जवाब? दिल जीत रहा ये वीडियो
Sania Mirza New Video: सानिया मिर्जा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे उन सभी लोगों के जवाब दे रही है जो उन्हें लाचार और बेबस समझ रहे हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sania Mirza New Video Viral: पिछले कुछ महीनों से भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सुर्खियों में छाईं हुईं है। वजह है सानिया मिर्जा के पूर्व शौहर यानी पाकिस्तान के क्रिकेट शोएब मलिक से उनका तलाक। शोएब मलिक ने जब 20 जनवरी, 2024 को सोशल मीडिया पर अपनी तीसरी बेगम की तस्वीर शेयर की तो पता चला कि शोएब और सानिया अलग हो गए हैं।
सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से तलाक के बाद से अपने काम को अपने परिवार को और अपने दोस्तों को ही अपनी जिंदगी बना लिया। हाल ही में सानिया मिर्जा का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने उन सभी लोगों के करारा जवाब दिया जो समझते हैं कि सानिया तलाक के बाद से अकेले हैं और बहुत बेबस हो गईं है। सानिया ने अपने इस नए वीडियो से उन सभी दकियानूसी सोच रखने वालों को करारा जवाब दिया है।
सानिया मिर्जा ने दिया करारा जवाब
सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी जिंदगी की अलग-अलग परिस्थियों से कसे लड़ी उन पलों के बारे में बात करती दिख रही है। वीडियो में सानिया कह रही हैं कि,
‘लोगों ने कहा कि लड़की हो इतने बड़े ख्ब्वाब मत देखो तो मैने उन्हीं खब्वाबों को हकीकत करके दिखाया और इन्हें बताया कि मैं अकेली काफी हूं। जब मैने कहा कि मुझें विंबलडन में खेलना है तो उन्होंने हंस के हाथ ऊपर कर दिए और मैने जीतकर अपने सिर को ऊपर कर दिया क्योंकि मै अकेली काफी हूं। चैंपियन बनने के बाद जब मैने मां बनने का फैसला किया तो दुनिया ने मेरे इस फैसले पर भी सवाल उठाया तो बस दोबारा कोर्ट में उन्हें असली गेम दिखाया और जोर से कहा कि मैं अकेली काफी हूं। लेकिन फिर जिंदगी ने मुझे और कठिन पलों का सामना करवाया पर उन मुश्किल हालातों में भी मैने पीछे मुड़कर नही देखा क्योंकि अब चाहे कुछ भी हो जाए मै अकेली काफी हूं।’
शोएब और सानिया का हुआ तलाक
सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा का ये नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो जियो सिनेमा का एक प्रमोशनल वीडियो है। जिसमें सानिया मिर्जा दिख रही हैं। आपको बता दें कि शोएब से तलाक के बाद से सानिया अपने बेटे इजहान के साथ भारत वापस आ गईं हैं। सानिया और शोएब का निकाह 2010 में हुआ था। सानिया मिर्जा शोएब मलिक की दूसरी बेगम थी। सानिया से पहले शोएब मे एक निकाह और किया था जिसके साथ उनका तलाक हो चुका था।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 3 May 2024 at 17:42 IST