अपडेटेड 3 October 2025 at 21:28 IST

क्या सानिया मिर्जा के एक्स-हसबैंड की शादी में आई दरार? शोएब मलिक के तीसरे तलाक की चर्चा तेज, सना जावेद के साथ रिश्ते पर क्या बोले फैंस

Shoaib Malik To Divorce Sana Javed: साल 2024 में शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी की थी। दोनों एक पाकिस्तानी टीवी शो में साथ नजर आए थे। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और शादी करने का फैसला किया।

Follow : Google News Icon  
Shoaib Malik-Sana Javed-Sania Mirza
शोएब मलिक-सना जावेद-सानिया मिर्जा | Image: Instagram

Shoaib Malik To Divorce Sana Javed: पिछले साल भारतीय टेनिस दिग्गज सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हो गया। इसके बाद मलिक ने तुरंत ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी कर ली। अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि सानिया के पूर्व पति अब सना जावेद से भी तलाक लेने वाले हैं।

आपको बता दें कि साल 2024 में शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी की थी। दोनों एक पाकिस्तानी टीवी शो में साथ नजर आए थे। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और शादी करने का फैसला किया।

क्या है पूरा मामला?

सानिया मिर्जा से पहले शोएब मलिक की शादी आयशा सिद्दीकी से 8 साल तक चली थी। तलाक के कुछ दिनों बाद शोएब और सानिया ने हैदराबाद में शादी कर ली। 2024 में सानिया द्वारा क्रिकेटर से 'खुला' लेने के बाद उन्होंने सना जावेद से शादी कर ली। कथित तौर पर शोएब का परिवार उनके तीसरे निकाह में मौजूद नहीं था। इस साल की शुरुआत में शोएब की बहन ने खुलासा किया कि सानिया ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया क्योंकि टेनिस खिलाड़ी 'उनके अफेयर्स से थक गई थी'।

अब एक कार्यक्रम से शोएब और उनकी तीसरी पत्नी सना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद नेटिजन्स अनुमान लगा रहे हैं कि यह जोड़ा तलाक की ओर बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे एक-दूसरे से बहुत दूर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और ऐसा लगता है कि उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।

Advertisement

वायरल वीडियो पर क्या बोले फैंस?

वायरल वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में सानिया मिर्जा के फैंस शोएब मलिक को जमकर कोसते हुए नजर आ रहे हैं। सानिया मिर्जा के एक फैन ने कमेंट में लिखा, "अच्छा हां, किसी दूसरे की लाइफ बर्बाद करके कोई खुश नहीं रह सकता।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "किसी को उजाड़ के कोई कैसे बस सकता है भला।"

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ये चर्चा केवल वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन की वजह से शुरू हुई है। इसकी सत्यता की जांच नहीं की जा सकी है और ना ही रिपब्लिक भारत ऐसी किसी सूचना की पुष्टि करता है। फिलहाल दोनों तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सांस लेने के लिए तड़प रहे थे जुबीन... गवाह ने बताया मौत से पहले क्या हुआ

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 October 2025 at 21:28 IST