अपडेटेड 14 March 2025 at 19:16 IST
Holi 2025: सचिन ने जमकर खेली होली, रायडू और यूसुफ को रंगों से नहलाया, कमरे में छिपे युवराज को भी नहीं बख्शा, देखें VIDEO
सचिन तेंदुलकर ने साथी खिलाड़ियों को रंग लगाते हुए बताया कि मैं बहुत टाइम के बाद ये सब कर रहा हूं। इसके बाद क्रिकेटर्स का काफिला अंबाती रायडू के कमरे में पहुंचा।
- खेल समाचार
- 4 min read

Sachin Tendulkar Play Holi With Yuvraj Singh: सनातन धर्म में होली के त्योहार का अपना महत्व है। इस दिन हर कोई रंगों में सराबोर होकर अपनी खुशियां जाहिर करता है। चाहे वो बड़े से बड़ी शख्सियत हो या फिर आम शख्सियत हो। भारतीय क्रिकेटर्स या फिर बॉलीवुड स्टार्स की होली कैसे होती है ये हर कोई देखना चाहता है। हमारे पास एक वायरल वीडियो है जिसमें दुनिया में 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की होली दिखाई है। 2025 की होली सचिन तेंदुलकर ने कैसे मनाई है? हर किसी के जेहन में ये बात आती ही है जब क्रिकेटर्स की होली की बात हो। तो आइए आपको बताते हैं कि इस बार सचिन तेंदुलकर ने कैसे होली खेली।
होली के पावन अवसर पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने साथी खिलाड़ी रहे युवराज सिंह, अंबाती रायडू और यूसुफ पठान के साथ जमकर होली खेली। होली के रंग का असली मजा तो तभी है जब को रंग न लगवाना चाहता हो और दूसरा उसे जबरदस्ती पकड़कर रंग लगाए। इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह के साथ कुछ ऐसा ही करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर पहले पिचकारी में रंग भरते हुए दिखाई देते हैं और फिर वो कहते हैं कि पानी का गन लोडेड है और हम जा रहे हैं युवराज सिंह के रूम में कल रात उसने काफी छक्के मारे हैं, अभी हम मारेंगे पिचकारी से छक्के। फिर वो अपने साथी खिलाड़ियों के साथ घर के पहले फ्लोर पर पहुंचकर दरवाजे पर दस्तक देते हैं। तभी युवराज सिंह ने दरवाजा खोला और फिर उनके साथ क्या हुआ इस बात का उन्हें भी अंदाजा नहीं था।
युवराज के दरवाजा खोलते ही सचिन ने साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर रंग लगाया
दरअसल युवराज सिंह ने जैसे ही दरवाजा खोला सचिन तेंदुलकर और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें रंगों से सराबोर कर दिया। सचिन तेंदुलकर बहुत ही शांत और गंभीर स्वभाव के हैं और वो बहुत कम मौकों पर हंसी मजाक करते हैं। युवराज ने सचिन की आवाज पर इसी वजह से दरवाजा खोल दिया कि सचिन बुला रहे हैं तो कोई सीरियस बात होगी। लेकिन इस बार सचिन तेंदुलकर शरारत के मूड में थे और जैसे ही युवराज सिंह ने दरवाजा खोला सचिन ने युवराज को अपने साथी खिलाड़ियों के साथ घेर लिया और उन्हें पूरी तरह से रंग दिया। इस तरह से रंगों से भाग रहे युवराज को सचिन तेंदुलकर ने नहीं छोड़ा। सचिन यहीं पर नहीं रुके उन्होंने अपनी होली जारी रखते हुए अगला टारगेट अंबाती रायडू को बनाया।
अंबाती रायडू और यूसुफ पठान को भी सचिन ने नहीं छोड़ा
सचिन तेंदुलकर ने साथी खिलाड़ियों को रंग लगाते हुए बताया कि मैं बहुत टाइम के बाद ये सब कर रहा हूं। इसके बाद क्रिकेटर्स का ये काफिला अंबाती रायडू के कमरे में जा पहुंचा और जैसे अंबाती रायडू ने दरवाजा खोला वैसे ही सचिन तेंदुलकर और साथी खिलाड़ियों ने अंबाती रायडू पर भी युवराज सिंह की तरह से जमकर रंग उड़ेल दिया। सभी खिलाड़ियों ने चारो ओर से अंबाती रायडू को घेरकर उन्हें भी रंगों से सराबोर कर दिया और होली के जश्न में शामिल कर दिया। इस दौरान अंबाती रायडू लगातार सिर झुकाकर रंग लगवाते रहे और जैसे ही रंगों का सिलसिला खत्म हुआ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के पैर छूकर होली का आशीर्वाद लिया। वहीं इसी बीच जब सचिन तेंदुलकर रायडू को रंग लगाने की तैयारी में अपनी पिचकारी में रंग भर रहे थे तभी यूसुफ पठान ने पीछे से एक बाल्टी रंग सचिन तेंदुलकर पर उड़े दिया था। सभी क्रिकेटर्स ने होली का जश्न शानदार तरीके से मनाया।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 14 March 2025 at 19:16 IST