अपडेटेड 31 July 2024 at 19:56 IST
क्रिकेट से संन्यास के बाद सचिन तेंदुलकर को इस बात की नहीं परवाह, लीजेंड ने खुद किया खुलासा
भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डक यानि शून्य पर आउट होने को लेकर मजेदार पोस्ट किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Sachin Tendulkar: क्रिकेट (Cricket) के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट (Cricket) से संन्यास लिए सालों हो गए हैं, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में अब भी उनका सानी कोई नहीं है। विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट का फेस इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन सचिन को जो क्रिकेट के भगवान वाली हैसियत मिली है वो किसी को नहीं मिली।
क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर पिछले कुछ समय से क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। वो क्रिकेट की वर्ल्ड बॉडी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के लिए भी काम कर रहे हैं। हाल ही में वो अमेरिका में ICC की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचे थे। सचिन एक महान क्रिकेटर हैं और जब भी वो खेलते थे तो गेंदबाज उनसे खौफ खाते थे, लेकिन कई बार सचिन भी शून्य पर आउट हुए हैं, लेकिन क्रिकेट से रिटायर होने के बाद सचिन को जीरो यानि डक की परवाह नहीं है।
सचिन ने खुद कहा है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें डक की परवाह नहीं है। सचिन ने ऐसा क्यों कहा? आइए बताते हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। सचिन विदेश में किसी जगह पर नजर आ रहे हैं, जहां उन्होंने नदी किनारे एक डक यानि बत्तख को देखा और उसके पास चले गए। सचिन को ये बत्तख इतना पसंद आया कि उन्होंने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 16 नवंबर 2023 को संन्यास ले लिया था। वो 2011 में वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा रहे थे। सचिन के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन और सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड है।
Advertisement
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 में बड़ा उलटफेर, चीन के नंबर-1 खिलाड़ी को मिली शिकस्त; रोचक हुई मेडल की दौड़
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 31 July 2024 at 18:53 IST