Advertisement

अपडेटेड 31 July 2024 at 18:28 IST

Paris Olympics 2024 में बड़ा उलटफेर, चीन के नंबर-1 खिलाड़ी को मिली शिकस्त; रोचक हुई मेडल की दौड़

खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पेरिस ओलंपिक में टेबल टेनिस इवेंट में चीन के नंबर-1 खिलाड़ी को शिकस्त झेलनी पड़ी है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
Advertisement
truls moregard of sweden has beaten world no 1 wang chuqin
पेरिस ओलंपिक में बड़ा उलटफेर, चीन का नंबर-1 खिलाड़ी हारा | Image: X

2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में बड़ा उलटफेर हो गया है। पुरुषों की टेबल टेनिस प्रतियोगिया में बुधवार को स्वीडन के ट्रुल्स मोरेगार्ड ने दुनिया के नंबर-1 चीनी खिलाड़ी वांग चुकिन (Wang Chuqin) को हराकर पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी है। 

पेरिस ओलंपिक में बुधवार को टेबल टेनिस खेल के मेंस सिंगल्स के मैच खेले गए, जिसमें चीन के नंबर-1 खिलाड़ी वांग चुकिन का सामना अपने बहुत कम रैंक वाले 26वें नंबर पर काबिज स्वीडन के ट्रुल्स मोरेगार्ड से हुआ, लेकिन चीनी खिलाड़ी एकदम फीके दिखे, जबकि स्वीडन के युवा खिलाड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाया। मेंस सिंगल्स के 32वें राउंड में स्वीडन के ट्रुल्स मोरेगार्ड ने चीन के वांग चुकिन को 4-2 से धूल चटाकर ओलंपिक में पहली बार राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। 

मोरगार्ड के लिए ये जीत कितनी बड़ी है और क्या मायने रखती है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें जीत के बाद यकीन नहीं हुआ और वो फर्श पर बैठ गए। वर्ल्ड नंबर-1 वांग चुकिन के बाहर होने से पेरिस ओलंपिक में मेंस सिंगल्स टेबल टेनिस में मेडल की दौड़ रोचक हो गई है। देखने वाली बात ये है कि गोल्ड मेडल कौन लेकर जाता है, क्योंकि इसका सबसे बड़ा दावेदार नंबर-1 खिलाड़ी तो बाहर हो गया है, हालांकि अभी कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। 

बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक में मेंस सिंगल्स टेबल टेनिस के मेडल मैच 4 अगस्त को होंगे। पहले ब्रॉन्ज मेडल मैच होगा और फिर गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: अपने मुकाबले से पहले परेशान विनेश फोगाट, खेल मंत्री से बोलीं- आपकी मदद चाहिए सर

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 18:03 IST