अपडेटेड 4 April 2025 at 18:00 IST

पिता और भाई के बाद सारा तेंदुलकर की क्रिकेट में एंट्री, IPL 2025 के बीच इस टीम की मालकिन बनीं सचिन की लाडली

पिता और भाई के बाद अब सारा तेंदुलकर ने भी क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है। वो मुंबई टीम की मालकिन बन गई हैं।

Follow : Google News Icon  
sachin Tendulkar daughter sara Tendulkar buys Mumbai franchise in gepl
सारा तेंदुलकर बनी मुंबई फ्रेंचाइजी की मालकिन | Image: Instagram

Sara Tendulkar Buys Mumbai Franchise: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस समय आईपीएल 2025 के रोमांच में डूबे हुए हैं। इस बीच 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने क्रिकेट की दुनिया में लंबी छलांग लगाई है। वैसे भी जिसके खून में ही क्रिकेट दौड़ता हो, वो भला इस खेल से कैसे दूर रह सकता है। पिता और भाई के बाद अब सारा तेंदुलकर ने भी क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है।

भारतीय ई-स्पोर्ट्स और डिजिटल क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक कदम के रूप में सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर ने आधिकारिक तौर पर ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) में मुंबई फ्रेंचाइजी को खरीद लिया है। जी हां, वो मुंबई टीम की मालकिन बन गई हैं।

सारा तेंदुलकर बनी मुंबई फ्रेंचाइजी की मालकिन

ग्लोबल ई-क्रिकेट लीग ने दुनियाभर में अलग पहचान बनाई है। इसका पहला सीजन काफी हिट रहा था। बता दें कि पहले सीजन में GEPL में 2 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था। दूसरे सीजन में इस संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है और 9 लाख 90 हजार खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। GEPL में मुंबई फ्रेंचाइजी की मालकिन बनने पर सारा तेंदुलकर काफी खुश हैं।

सारा तेंदुलकर ने कहा, ''क्रिकेट हमारे परिवार का अभिन्न हिस्सा है। GEPL में मुंबई फ्रेंचाइजी को खरीदना किसी सपने को सच होने जैसा है। मैंने अपने क्रिकेट के जुनून को उस शहर से जोड़ दिया है, जिससे मुझे बहुत प्यार और लगाव है।''

Advertisement

GEPL 2025 की मुख्य विशेषताएं:

15 सप्ताह तक कड़ी प्रतिस्पर्धा: टीमें अंतिम वर्चस्व के लिए ऑफ़लाइन मैचों में एक दूसरे से भिड़ेंगी।
3.05 करोड़ रुपये का पुरस्कार पूल: भारतीय ईस्पोर्ट्स इतिहास में सबसे ज़्यादा पुरस्कार पूल में से एक।
नए टीम फ़ॉर्मेट और प्रतिस्पर्धी गतिशीलता: सीज़न 2 गेमप्ले और लीग संरचना में नवाचार लाता है।
मई 2025 में ग्रैंड फाइनल: एक प्रतिष्ठित स्थल पर एक उच्च-दांव वाला इवेंट, जो ईस्पोर्ट्स उत्साही और पारंपरिक क्रिकेट प्रशंसकों को समान रूप से आकर्षित करेगा।

इसे भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल में आ गया घमंड! आखिर ऐसा क्या हुआ? रहाणे के किट बैग पर दे मारी लात, खुलासे से मची सनसनी

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 18:00 IST