अपडेटेड 7 March 2025 at 09:31 IST
सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की हार के पीछे टीम इंडिया का हाथ? डेविड मिलर ने आईसीसी पर फोड़ा ठीकरा, कह डाली बड़ी बात!
Champions Trophy: न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद से साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने हार का ठीकरा ICC पर फोड़ते हुए बड़ी बात कह डाली।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy, South Africa vs New Zealand Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Semifinal) के बीच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराते हुए आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (SA vs NZ Semifinal) के बीच खेला गया जहां न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से करारी मात दी।
साउथ अफ्रीका की हार के साथ ही टीम का चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से सफर भी खत्म हो गया। हालांकि, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया ये मुकाबला काफी हाई स्कोरिंग मैच रहा लेकिन SA के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने सेमीफाइनल में मिली हार के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को दोषी ठहराया है।
क्या है पूरा मामला?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी की ओर से सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम पर यानी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीमों पर पहले ही मुहर लग गई थी। ग्रुप ए में जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को खेला गया तो टेबल टॉप टीम का पता चला, जो टीम इंडिया रही। जैसा कि सभी को पता है सुरक्षा और सीमा विवाद के कारण बीसीसीआई ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की परमिशन नहीं दी। इसलिए भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मैच हाइब्रिड मॉडल के अनुसार दुबई में कराए जा रहे हैं।
टीम इंडिया के सारे मुकाबले दुबई में
एक ओर जहां सारी टीमें अपने मैच मेजबान देश पाकिस्तान में खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के सारे मुकाबले दुबई में हो रहे हैं। टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच तक ये पिक्चर साफ नहीं हो पाई थी कि भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला किस टीम के साथ खेलेगी। जिसके चलते ग्रुप बी की दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान से दुबई आना पड़ा था।
Advertisement
डेविड मिलर ने आईसीसी पर फोड़ा ठीकरा
भारत की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद ये बात साफ हुई कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी जिसके बाद साउथ अफ्रीका को एक बार फिर पाकिस्तान लौटना पड़ा क्योंकि उनका सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान में होना था। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद आईसीसी की यात्रा व्यवस्था पर अपनी नाराजगी जाहिर की। मिलर ने इस एक्ट्रा जर्नी को गलत बताया।
डेविड मिलर ने क्या कहा?
डेविड मिलर ने कहा, ‘फ्लाइट केवल एक घंटे 40 मिनट की थी, लेकिन हमें ये यात्रा करनी पड़ी, जो सही नहीं था। ये सुबह की फ्लाइट थी, हमें मैच के बाद यात्रा करनी पड़ी। फिर हम दुबई पहुंचे शाम 4 बजे और सुबह 7:30 बजे हमें वापस लौटना पड़ा। ऐसा नहीं था कि हम 5 घंटे की फ्लाइट से वापस आ रहे थे, और हमारे पास आराम करने और पूरी तरह से ठीक होने का पर्याप्त समय था। लेकिन ये स्थिति बिल्कुल आदर्श नहीं थी।’
Advertisement
डेविड मिलर ने खेली नाबाद शतकीय पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भले साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस दौरान डेविड मिलर ने 67 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। आपको बता दें कि ये शतक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक रहा लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 7 March 2025 at 09:31 IST