अपडेटेड 7 March 2025 at 07:52 IST

Champions Trophy Final में अगर बारिश बनती है विलेन! तो कौन होगा विनर? जानिए रिजर्व डे नियम के बारे में

अगर बारिश के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भी धुल जाता है तो भारत और न्यूजीलैंड में से कौन सी टीम विजेता होगी और क्या है रिजर्व डे नियम?

Follow : Google News Icon  
if Champions trophy Final IND vs NZ Match is washed out in Rain what is the rule of reserve day
if Champions trophy Final IND vs NZ Match is washed out in Rain what is the rule of reserve day | Image: X/ ICC

Champions Trophy Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया और मिशेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। ऐसे में अगर बारिश के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भी धुल जाता है तो भारत और न्यूजीलैंड में से कौन सी टीम विजेता होगी और क्या है कहता है रिजर्व डे नियम?

फाइनल से पहले लीग स्टेज में भी भिड़ चुकीं हैं भारत-न्यूजीलैंड की टीमें

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज में भारत और न्यूजीलैंड की टीम की टक्कर हो चुकी है। जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था। इसके बाद दोनों टीमें अब 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी। इस फाइनल भिड़ंत से पहले फैंस के लिए दुबई का मौसम चिंता का विषय बना हुआ है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे। जिसकी वजह से पॉइंट्स टेबल पर काफी असर पड़ा।

Image

अगर बारिश बनती है विलेन तो किसे मिलेगी ट्रॉफी?

अगर फाइनल मुकाबले में भी बारिश विलेन का किरदार निभाएगी तो कौन सी टीम विजेता बनेगी? आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अभी तक जीत के रथ पर सवाल है यानी एक भी मैच में टीम इंडिया ने हार का सामना नहीं किया है। जिसके चलते ग्रुप ए में 6 अंको के साथ टीम इंडिया पॉइंट टेबल के टॉप पर रही। ऐसे में उम्मीद है कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच फाइनल में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

Advertisement

9 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में मौसम की बात करें तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में 9 मार्च को बारिश की कोई संभावना नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि खेल में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं होगी। इसके बावजूद अगर फाइनल में बारिश खलल डालती है तो फिर ICC ने इसके लिए रिजर्व डे रखा है।

Uploaded image

ICC ने रखा है रिजर्व डे

हालांकि इस बात की पूरी कोशिश की जाएगी की 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाए। अगर मैच बारिश के प्रभावित भी होता है तो डकवर्थ लुईस का भी प्रावधान है, लेकिन इसके लिए कम से कम तय किए गए ओवरों का खेल होना जरूरी है। इसके अलावा भी अगर बारिश के कारण खेल शुरू ही नहीं पो पाता है या बीच में ही रोक दिया जाता है तो फिर रिजर्व डे यानी 10 मार्च को फिर से मैच को शुरू किया जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोहली ने सिंगल दौड़कर बना दिए इतने रन, जितने में कई दिग्गजों का हुआ करियर खत्म, ये रिकॉर्ड देख तो उसैन बोल्ट भी शरमा जाएं

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 07:52 IST