अपडेटेड 7 March 2025 at 07:04 IST

कोहली ने सिंगल दौड़कर बना दिए इतने रन, जितने में कई दिग्गजों का हुआ करियर खत्म, ये रिकॉर्ड देख तो उसैन बोल्ट भी शरमा जाएं

विराट कोहली की स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे देखकर रफ्तार के सूरमा कहे जाने वाले उसैन बोल्ट भी एक बार को शरमा जाएंगे।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli and Gautam Gambhir
Virat Kohli and Gautam Gambhir | Image: X/ BCCI

Virat Kohli Records: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिख रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली का फॉर्म क्रिकेट दिग्गजों के लिए बड़ा चिंता का विषय था। पर विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर सभी के मुंह पर ताला लगा दिया।

विराट कोहली पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारी खेलते आ रहे हैं। पर कोहली की पारी में आपको चौके-छक्कों से ज्यादा सिंगल रन की भरमान दिखेंगी। इसका एक नमूना आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 84 रनों की पारी में देख सकते हैं। इस पारी में कोहली ने महज चार 5 चौके जड़े थे बाकी रन उन्होंने सिंगल की मदद से बनाए थे। यहां विराट कोहली के रन को लेकर एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया है जिसे देखकर बड़े-बड़े दिग्गज अपने दांतों तले उंगली दबा के रह जाएंगे।

कोहली का ये रिकॉर्ड देख उसैन बोल्ट भी शरमा जाएंगे

विराट कोहली पिच पर आते ही सिंगल-डबल रन लेने लगते हैं। उनकी स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता ने स्कोरबोर्ड पर एक ऐसा रिकॉर्ड अंकित कर दिया है, जिसे देखकर रफ्तार के भगवान कहे जाने वाले उसैन बोल्ट भी एक बार को शरमा जाएंगे। कोहली की सफलता के पीछे उनकी स्ट्राइक रोटेट करने की स्किल का बहुत बड़ा हाथ है। यहां आपको कोहली का एक रिकॉर्ड बताते हैं, विराट कोहली ने अपने हेड कोच और पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर के वनडे रन से ज्यादा सिंगल्स लिए हैं।

कोहली ने गौतम गंभीर को पछाड़ा

साल 2000 से अभी तक वनडे में सिंगल्स लेने के मामले में विराट के मुकाबले कोई नहीं है। विराट ने इस दौरान कुल 5868 रन सिंगल्स दौड़े हैं। यह आंकड़ा विराट की फिटनेस का लेवल दिखाता है कि बिना बाउंड्री के भी कोहली के कितने शानदार रिकॉर्ड्स हैं।  

Advertisement

इस लिस्ट में विराट से आगे और कौन?

सिंगल्स में बनाए गए विराट के ये रन इंग्लैंड की ओर से वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर्स में तीसरा स्थान पा सकते हैं। उनसे आगे सिर्फ इयोन मॉर्गन (6957) और जो रूट (6859) ही दिखेंगे। विराट के सिंगल्स, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के वनडे इंटरनेशनल करियर में बनाए गए कुल रन से भी ज्यादा है। गंभीर ने 147 वनडे इंटरनेशनल में 5238 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- अमेलिया केर के पांच विकेट और मैथ्यूज के आलराउंड प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को हराया

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 07:04 IST