अपडेटेड 9 August 2025 at 22:34 IST
रोहित-रीतिका के दिल के हमेशा करीब रहेगा ये पल, समायरा ने पहली बार भाई अहान को बांधी राखी, क्यूट PHOTO वायरल
Rohit Sharma Son Ahaan: पिछले साल नवंबर में जन्में रोहित शर्मा के बेटे अहान ने पहली बार रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। हिटमैन की 7 साल की बेटी समायरा ने छोटे भाई की कलाई पर राखी बांधी। रितिका सजदेह ने इस क्यूट लम्हे को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rohit Sharma Son Ahaan Raksha Bandhan: जिंदगी में कुछ पल ऐसे होते हैं, जिन्हें आप ताउम्र यादों में संयोग कर रखते हैं। 9 अगस्त, 2025 का दिन रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका सजदेह को हमेशा याद रहेगा। जी हां, देशभर में आज रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा है। पिछले साल नवंबर में जन्में हिटमैन के बेटे अहान ने भी पहली बार इस त्योहार को मनाया। रोहित शर्मा की 7 साल की बेटी समायरा ने छोटे भाई की कलाई पर राखी बांधी।
रितिका सजदेह ने इस स्पेशल मोमेंट को अपने मोबाइल में कैद कर लिया है। हिटमैन की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें देख सकते हैं कि अहान के नन्हे हाथ पर समायरा ने राखी बांधी है। भाई-बहन एक दूसरे की उंगली थामे हुए हैं और वाकई में ये तस्वीर दिल को छूने वाला है।
रोहित शर्मा के बेटे ने मनाया रक्षा बंधन
रोहित शर्मा और रितिका ने साल 2015 में एक दूसरे से शादी की थी। दो साल बाद बेटी समायरा का जन्म हुआ। हर बहन की इच्छा होती है कि उसका कोई भाई हो, जिसे वो रक्षा बंधन पर राखी बांधे। समायरा की जिंदगी में ये पल 7 साल बाद आया है। रितिका ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें देख सकते हैं कि उनकी बेटे छोटे अहान की उंगली पकड़ी हुई हैं, वहीं 'जूनियर हिटमैन' के हाथ पर राखी बंधा है जो बहुत प्यारा लग रहा है।
रोहित ने परिवार के साथ बिताया कीमती समय
रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। यही वजह है कि अब उनके पास परिवार के साथ समय गुजारने के लिए काफी समय है। हिटमैन हाल ही में पत्नी रितिका और बच्चों के साथ यूरोप छुट्टियां मनाने गए थे और कई खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
Advertisement
मैदान पर कब वापसी करेंगे रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा भले ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में उनका जलवा अभी भी कायम रहेगा। हिटमैन ने पहले भी 2027 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर की है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया पिछली बार 50-ओवर विश्व कप जीतने से एक कदम दूर रह गई थी। ODI से रिटायरमेंट से पहले रोहित इस सपने को भी साकार करना चाहेंगे। रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से क्रिकेट ग्राउंड पर वापसी कर सकते हैं। बता दें कि रोहित ODI में भारत के कप्तान हैं।
इसे भी पढ़ें: दूरी सही जाए ना... प्रैक्टिस कर रहे थे रिंकू सिंह, अचानक आ पहुंचीं होने वाली दुल्हनिया, फिर जो हुआ वो VIRAL है
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 August 2025 at 22:34 IST