अपडेटेड 10 February 2025 at 06:49 IST
'ये शतक सीधा दिल...' रोहित शर्मा की सेंचुरी से गदगद हुईं रितिका, पति पर ऐसे लुटाया प्यार, पोस्ट VIRAL
India vs England: खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे रोहित शर्मा के इस शतक से उनकी पत्नी रितिका सजदेह बेहद खुश हैं। उन्होंने दिल जीतने वाला पोस्ट किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ritika Sajdeh Reaction On Rohit Sharma Century: क्रिकेट में एक पुरानी कहावत है, 'फॉर्म इज टेम्पररी, क्लास इज परमानेंट'। 486 दिनों के लंबे इंतजार के बाद रोहित शर्मा ने शतक जड़कर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे में हिटमैन ने 119 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे रोहित शर्मा के इस शतक से उनकी पत्नी रितिका सजदेह बेहद खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है और हिटमैन के लिए प्यारा पोस्ट शेयर किया है।
रोहित शर्मा के शतक पर आया रितिका का दिल
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, दूसरे मैच में उन्होंने अंग्रेजों से दोगुना लगान वसूलते हुए धमाकेदार पारी खेली। हिटमैन ने अपने ODI करियर का 32वां शतक ठोककर साबित कर दिया कि शेर भले ही बूढ़ा हो गया है, लेकिन शिकार करना नहीं भूला। रोहित शर्मा के इस शतक पर उनकी पत्नी रितिका ने भी दिल जीतने वाला रिएक्शन दिया है।
रितिका ने रोहित शर्मा के शतक वाले मोमेंट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''ये पारी सीधे मेरे दिल पर लगा है।''
Advertisement
बता दें कि रोहित शर्मा के लिए पिछला 5-6 महिना अच्छा नहीं गुजरा है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार हार का सामना करना पड़ा था और उनकी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठने लगे थे। हिटमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक ठोककर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे
कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो रूट और बेन डकेट के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने भारत के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। गिल 60 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रोहित इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते रहे। उन्होंने 90 गेंदों में 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। भारत ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम किया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 February 2025 at 06:49 IST