अपडेटेड 9 February 2025 at 22:34 IST
IND vs ENG: रोहित-गिल ने दिखाया बल्ले का दम, जडेजा ने गेंद से दिखाया दम, कटक में टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की। भारत की जीत में इन 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल करने के साथ ही सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
कटक में टीम इंडिया ने न सिर्फ मैच में जीत हासिल की बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली गई वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस मैच में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
1- रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली। रोहित का बल्ला लंबे समय से खामोशी की चादर ओढ़े हुए था। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित ने जब इंग्लैंड के खिलाफ 119 रनों की शानदार पारी खेली तो लगा मानों सालों का सूखा खत्म हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने पहले 30 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया फिर 76 गेंदों में छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।
2- शुभमन गिल
नागपुर वनडे के बाद से शुभमन गिल ने कटक वनडे मुकाबले में 52 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया। पहले विकेट के लिए गिल और रोहित के बीच 136 रनों की साझेदारी हुई। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के उपकप्तान शुभमन गिल शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
Advertisement
3- श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के लिए शानदार फॉर्म में दिख रहे श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 59 रन जड़े थे इसके बाद उन्होंने आज कटक में भले अर्द्धशतक नहीं जड़ा पर उनकी 44 रन की पारी ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
4- अक्षर पटेल
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अक्षर पटेल ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए आखिरी पल तक टीम इंडिया का साथ नहीं छोड़ा। अक्षर पटेल ने कटक में नाबाद 41 रनों की पारी खेली।
Advertisement
5- रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में तीन विकेट झटके। ये तीन विकेट बेन डकेट, जो रूट और जेमी ओवरर्टन के थे। तीनों ही विकेट भारत के लिए काफी अहम रहे। बल्ले से जडेजा ने नाबाद 11 रन बनाए।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 February 2025 at 22:31 IST