अपडेटेड 9 February 2025 at 19:25 IST

ये पाकिस्तानी की कैसी तैयारी? चैंपियंस ट्रॉफी से 10 दिन पहले हुआ दर्दनाक हादसा, फैंस ने उठाए पीसीबी पर सवाल

चैंपियंस ट्रॉफी के 10 दिन पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रही ट्राई सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र बुरी तरह से चोटिल हो गए।

Follow : Google News Icon  
Rachin Ravindra Injury
Rachin Ravindra Injury | Image: PTI

Rachin Ravindra Injury: चैंपियंस ट्रॉफी को शुरु होने में अब 10 दिन का समय रह गया है। ऐसे में इस वक्त पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका  के बीच त्रिकोणीय सीरीज यानी ट्राई सीरीज खेली जा रही है। ट्राई सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को ऐसी घातक चोट लगी जिससे उनका करियर खत्म हो सकता था।

न्यूजीलैंड की टीम में उस वक्त खलबली सी मच गई जब अचानक से रचिन रविंद्र के चेहरे से खून बहने लगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की खराब फ्लड लाइट्स के कारण रचिन गेंद को ठीक से देख नहीं पाए और फील्डिंग के दौरान जब को गेंद को कैच करने की कोशिश कर रहे थे तब चोट का शिकार हो गए।

रचिन रविंद्र को कैसे लगी चोट?

न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी खराब फ्लड लाइट्स की वजह से गेंद को ठीक से देख नहीं पाए और गेंद सीधा आकर उनके चेहरे पर लगी। गेंद लगते ही रचिन रविंद्र के चेहरे से खून पानी की तरह टपकने लगा। रचिन की इतनी घातक चोट देखने के बहाद फैंस सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर पीसीबी की सुविधा और उनकी व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं।

 

फैंस पीसीबी पर साध रहे निशाना

सोशल मीडिया पर फैंस लगातार ये दावा कर रहें हैं कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खराब फ्लड लाइट्स के कारण रचिन रविंद्र को चोट लगी है। खराब लाइट्स की वजह से वो गेंद को ठीक से देख नहीं पाए और इस वजह से बॉल सीधे उनकी आंख और माथे के पास आकर लगी। चोट लगते ही रचिन के चेहरे से खून पानी की तरह टपकने लगा। मैदान पर गिरने के बाद रविंद्र ने मैच को बीच में छोड़ दिया।

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास

लंबे समय बाद पाकिस्तान किसी ICC टूर्नामेंट को आयोजित करवाने जा रहा है। 19 फरवरी से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। आईसीसी ने पाकिस्तान को इसके लिए करोड़ों रूपये दिए हैं जो टूर्नामेंट के आयोजन के लिए खर्च किए जा रहे हैं। पीसीबी (PCB) ने अपने अलग-अलग स्टेडियम में रेनोवेशन का काम भी किया।

Uploaded image

ये कैसी तैयारी करवाई है पाकिस्तान ने?

गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे। इससे पहले इस स्टेडियम में ट्राई सीरीज का मैच हुआ तो एक बड़ी खामी सामने आई। ऐसे में फैंस सवाल उठा रहें हैं कि आखिर PCB ने अपने मैदानों पर कैसा काम किया है जो नई फ्लड लाइट्स इतनी जल्द खराब हो गई। लोग इस हादसे का जिम्मेदार पीसीबी को मान रहे हैं। यकीनन इस हादसे के बाद दूसरी टीमें भी पाकिस्तान में सतर्क होकर खेलेंगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले खराब फ्लड लाइट की वजह से रचिन रविंद्र को आई भयंकर चोट, पानी की तरह बहा खून, चोट पर आया अपडेट

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 19:25 IST