अपडेटेड 9 February 2025 at 17:40 IST

Champions Trophy से पहले खराब फ्लड लाइट की वजह से रचिन रविंद्र को आई भयंकर चोट, पानी की तरह बहा खून, चोट पर आया अपडेट

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड खेमे में उस वक्त खलबली मच गई जब रचिन रविंद्र लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खराब फ्लड लाइट्स के कारण चोट का शिकार हो गए।

Follow : Google News Icon  
New Zealand allrounder rachin ravindra injured in Pakistan tri Series due to poor flood lights
New Zealand allrounder rachin ravindra injured in Pakistan tri Series due to poor flood lights | Image: X

Rachin Ravindra Injury: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड खेमे में उस वक्त खलबली मच गई जब स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की खराब फ्लड लाइट्स के कारण गेंद को ठीक से देख नहीं पाए और चोट का शिकार हुए। रचिन गेंद खराब फ्लड लाइट्स की वजह से गेंद को ठीक से देख नहीं पाए और गेंद सीधा आकर उनके चेहरे पर लगी।

गेंद लगते ही रचिन रविंद्र के चेहरे से खून पानी की तरह टपकने लगा। ये हादसा दर्दनाक तो है ही लेकिन अगर चोट ज्यादा गहरी हो तो रचिन रविंद्र का करियर तक बर्बाद हो सकता था। न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर की चोट पर अब मेडिकल अपडेट भी आ गया है।

मैच के दौरान रचिन रविंद्र हुए घायल

दरअसल त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, लेकिन इस मैच में कीवी टीम के रचिन रविंद्र बुरी तरह से चोटिल हो गए। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि रचिन को यह चोट खराब फ्लड लाइट्स के कारण लगी, जिसकी वजह से वह कैच को सही तरह से जज नहीं कर पाए और गेंद उनके आंख के बिल्कुल पास में आकर लगी। गेंद लगते ही खून की धार निकलने लगी और उनका चेहरा लहूलुहान हो गया। इसके बाद फौरन उन्हें मैदान से बाहर लेकर जाया गया।

Image

रचिन रविंद्र की चोट अब कैसी?

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान माथे पर चोट लगी थी। एक गेंद कैच पकड़ते समय उनके सीधे माथे पर लगी थी। गेंद लगने के कुछ सेकेंड बाद ही उनके माथे से खून निकलने लगा था। खून पानी की तरह बह रहा था। जल्द ही डॉक्टर और फीजियो मैदान पर पहुंचे थे और उन्हें मैदान से बाहर लाया गया था। इसके बाद उन्होंने मैच में हिस्सा नहीं लिया था और अब वे अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है।

Advertisement
Image

मेडिकल टीम ने दिया अपडेट

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने रचिन रविंद्र को लेकर अपडेट जारी की है, "रचिन रविंद्र को कल (8 फरवरी) लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे ट्राई-सीरीज में गेंद लगने से माथे पर चोट लग गई। रचिन रविंद्र के सिर पर चोट का प्रारंभिक मूल्यांकन किया गया और चोट के लिए टांके लगाने पड़े, जिसका उपचार मैदान पर ही किया गया। वह अन्यथा ठीक हैं और HIA प्रोटोकॉल के तहत उनकी निगरानी जारी रहेगी। कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में उनके खेलने की संभावना कम है।" 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका से न्यूजीलैंड को खेलना है।

ये पाकिस्तान की कैसी तैयारी?

अब रचिन रविंद्र की इस चोट से सवाल ये उठ रहा है कि क्या यही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तैयारी है? इस तरह के हादसे मैदान पर किसी खिलाड़ी की जान तक ले सकते हैं। गनीमत रही कि गेंद रचिन रविंद्र के चेहरे पर लगी और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन अगर खराब रोशनी के चलते गेंद किसी खिलाड़ी के सिर पर लग जाए तो मैच में बड़ा हादसा हो सकता है और इसमें खिलाड़ी की जान तक जा सकती है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'दिमाग किधर है तेरा...' मैदान के बीचों-बीच रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, ऐसा क्या हुआ जो हिटमैन नहीं रख पाए गुस्से पर काबू?

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 17:40 IST