अपडेटेड 9 February 2025 at 16:24 IST

'दिमाग किधर है तेरा...' मैदान के बीचों-बीच रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, ऐसा क्या हुआ जो हिटमैन नहीं रख पाए गुस्से पर काबू?

IND vs ENG 2nd ODI: पहले वनडे के मुकाबले दूसरे वनडे में टीम इंडिया की मैच में वो पकड़ दिखाई नहीं पड़ रही जिसकी झलक आपको रोहित शर्मा की झल्लाहट से लग सकता है।

Follow : Google News Icon  
Dimag kidhar hai tera Watch Rohit Sharma get angry on Harshit Rana in IND vs ENG 2nd ODI Match
Dimag kidhar hai tera Watch Rohit Sharma get angry on Harshit Rana in IND vs ENG 2nd ODI Match | Image: X

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के अभी तक तीन विकेट गिर चुके हैं। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन पार कर लिया है।

पहले वनडे मुकाबले में जहां टीम इंडिया ने पूरी इंग्लैंड टीम को 248 कनों पर ही समेट दिया था वहीं दूसरी ओर इस मुकाबले में टीम इंडिया की वो पकड़ नजर नहीं आ रही है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की झल्लाहट पिच पर साफ तौर पर देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कप्तान रोहित शर्मा को किस खिलाड़ी पर आया गुस्सा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैच के दौरान तेज गेंदबाज हर्षित राणा के ऊपर गुस्साते नजर आए। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि, जब हर्षित राणा 32वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए तो शुरुआती चार गेंद पर तो उन्होंने एक भी रन नहीं दिए लेकिन पांचवीं गेंद पर पहले तो उन्होंने बटलर द्वारा मारा शॉट रोका उसके बाद गेंद को स्टंप की ओर फेंकने की जगह वे उसे बाउंड्री की ओर फेंक बैठे।

रोहित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जिसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा अपना आपा खो बैठे और मैदान के बीचों-बीच हर्षित राणा की क्लास लगा दी। रोहित शर्मा ने राणा को फटकारते हुए पूछा तेरा दिमाग किधर है? इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हर्षित राणा ने कप्तान रोहित शर्मा की इस बात का जवाब नहीं दिया और वे सिर झुकाकर वापस से गेंद डालने चले गए।

Advertisement

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में दो बदलाव देखने को मिले हैं। टीम की प्लेइंग इलेवन से यशस्वी जायसवाल को बाहर कर विराट कोहली को टीम में जगह दी गई है। वहीं स्पिनर कुलदीप यादव को रेस्ट देकर वरुण चक्रवर्ती को वनडे डेब्यू के लिए कैप सौंपी गई है।

ये रही दोनों टीमों की Playing XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

Advertisement

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd ODI: विराट कोहली की हुई प्लेइंग XI में वापसी, इस स्टार स्पिनर को मिला ODI डेब्यू का मौका!

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 16:24 IST