अपडेटेड 11 February 2025 at 07:08 IST

आईफोन नहीं ये मोबाइल यूज करते हैं रोहित शर्मा, कटक में गदर मचाने के बाद रितिका को किया कॉल, दिल जीत रहा VIDEO

आमतौर पर देखते हैं कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी आईफोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन रोहित शर्मा को शायद आईफोन से ज्यादा एंड्रॉयड फोन पसंद है।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma
रोहित शर्मा नहीं करते आईफोन का इस्तेमाल? | Image: X

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ने के बाद स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हिटमैन के लाखों चाहने वाले उनसे जुड़ी हर छोटी जानकारी पाने के लिए बेताब रहते हैं। कटक के बाराबती स्टेडियम में बल्ले से धमाका करने के बाद रोहित का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें वो अपनी पत्नी रितिका सजदेह से फोन पर बातचीत करते दिखे। फैंस की नजर उनके मोबाइल पर पड़ी और सब हैरान हो गए।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच के बाद जिस फोन पर बातचीत करते दिखे वो चर्चा का विषय बना हुआ है। आमतौर पर देखते हैं कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी आईफोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन भारतीय कप्तान को शायद आईफोन से ज्यादा एंड्रॉयड फोन पसंद है।

रोहित शर्मा नहीं करते आईफोन का इस्तेमाल?

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार जीत के बाद जब रोहित शर्मा ने पत्नी से बातचीत के लिए कॉल किया तो फैंस की नजर उनके मोबाइल पर पड़ी। हिटमैन के हाथ में आईफोन नहीं बल्कि वनप्लस देखकर सब हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि वो वनप्लस 12 का इस्तेमाल कर रहे हैं।

रोहित शर्मा ने जड़ा 32वां ODI शतक

इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में रोहित शर्मा का पुराना अंदाज देखने को मिला और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हिटमैन ने ODI का 32वां और इंटरनेशनल क्रिकेट का 49वां शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 48 शतक लगाए थे।

Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद में होगा आखिरी ODI

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बुधवार (12 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। शृंखला में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी जहां ग्रुप स्टेज में उनका सामना बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होगा। 

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन! सचिन के 2 बड़े कीर्तिमान को ध्वस्त कर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 07:08 IST