अपडेटेड 10 February 2025 at 08:43 IST
रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन! सचिन के 2 बड़े कीर्तिमान को ध्वस्त कर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ कटक में शतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rohit Sharma Records: हिंदी में एक बहुत पुरानी कहावत है, 'शेर भले ही बूढ़ा हो जाए, लेकिन शिकार करना नहीं भूलता।' टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठता है। कटक में खेले गए दूसरे वनडे में हिटमैन ने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित ने 475 दिनों के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में शतक जड़ा।
बाराबती स्टेडियम में रनों की बरसात करते हुए रोहित शर्मा ने 119 रनों की अद्भुत पारी खेली। हिटमैन ने अपने ODI करियर का 32वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 49वां शतक शतक ठोककर इतिहास रच दिया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के भी रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया।
राहुल द्रविड़ से आगे निकले रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ कटक में शतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। हिटमैन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 49वां शतक ठोका, द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 सेंचुरी जड़ी थी। रोहित शर्मा अब भारत की तरफ से सबसे अधिक शतक ठोकने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे विराट कोहली (81) और सचिन तेंदुलकर (100) हैं।
रोहित ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ा
कटक में रनों की बरसात करते हुए रोहित शर्मा ने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक नहीं बल्कि 2 बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिए। हिटमैन अब बतौर ओपनर ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन से आगे निकल चुके हैं। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में 15350 रन बना लिए हैं। सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनर ODI में 15335 रन बनाए थे। इस मामले में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सबसे आगे हैं, जिन्होंने 16119 रन बनाए हैं।
Advertisement
रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन!
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार पारी खेलकर रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े रिकॉर्ड को तोड़कर तहलका मचा दिया। 30 साल की उम्र के बाद वो भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 35 शतक ठोके थे। रोहित के नाम अब 36 सेंचुरी हो चुकी है, ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा।
कटक में भारत ने कैसे मारी बाजी?
कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो रूट और बेन डकेट के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने भारत के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा। रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में भारतीय ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। गिल 60 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रोहित इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते रहे। उन्होंने 90 गेंदों में 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। भारत ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम किया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 February 2025 at 08:43 IST