अपडेटेड 5 March 2025 at 11:47 IST

अरे रोहित भाई सिर फूट जाता... हिटमैन ने मारा ऐसा झन्नाटेदार शॉट, कुछ देर के लिए अंपायर के हलक में आ गई थी जान, VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने एक ऐसा शॉट खेल दिया जिससे ऑन फील्ड अंपायर की सांसे कुछ देर के लिए थम गईं। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma shot almost hit umpire in IND vs AUS Semifinal match Video Went Viral
Rohit Sharma shot almost hit umpire in IND vs AUS Semifinal match Video Went Viral | Image: X/ ICC

Rohit Sharma, IND vs AUS Semifinal: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को उनके फैंस प्यार से 'हिटमैन' बुलाते हैं। ये नाम रोहित को सिर्फ प्यार से नहीं बल्कि इसलिए भी दिया गया क्योंकि जिस खूबसूरती से वे लंबे-लंबे शॉट्स खेलते हैं उसको देखकर भारतीय फैंस का दिल खुशी से गार्डन-गार्डन हो जाता है।

कुछ ऐसा ही नजारा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में भी देखने को मिला जब रोहित शर्मा क्रीज पर रोहिच शर्मा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन इस दौरान रोहित ने एक ऐसा शॉट खेल दिया जिसके बाद फील्ड में खड़े अंपायर को अचानक से जमीन पर लेट जाना पड़ा और कुछ देर के लिए उनकी जान भी हलक में आ गई होगी।

रोहित शर्मा ने किया अंपायर का हाल-बेहाल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक रोहित शर्मा के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। जिससे उनके फैंस कुछ निराश भी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी रोहित के बल्ले से 28 रन देखने को मिले। लेकिन इस दौरान रोहित ने एक ऐसा शॉट खेल दिया जिससे ऑन फील्ड अंपायर की सांसे कुछ देर के लिए थम गईं।

बाल-बाल बचे अंपायर

रोहित शर्मा ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर नाथन एलिस के खिलाफ झन्नाटेदार शॉट खेला। क्रीज से आगे कूदकर रोहित ने सामने की तरफ पूरी ताकत से शॉट मारा। गेंद की ऊंचाई ज्यादा नहीं थी और उससे अंपायर क्रिस गैफनी डर गए। गेंद से बचने के लिए वह तुरंत नीचे की तरफ गिर गए। गेंद सामने की तरफ चौके के लिए चली गई। उठने के बाद चौके का इशारा करते हुए अंपायर का चेहरा देखने लायक था।    

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत

मैच की बात करें तो स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान स्टीव स्मिथ (73 रन) बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री ली। 

ये भी पढ़ें- एक गेंद पर ट्रिपल मजा... हार्दिक ने जड़ा छक्का तो खुशी से झूमी रूमर्ड प्रेमिका, फिर जय शाह ने जो किया वो VIRAL है

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 11:47 IST