अपडेटेड 5 December 2025 at 20:03 IST
Rohit Sharma: T20 में रोहित शर्मा की वापसी? इस टूर्नामेंट में दिखेगा उनका जलवा, ODI खत्म होते ही नॉकआउट में उतरेंगे
भारत फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे मैच खेल रहा है। अफ्रीका से सीरीज खत्म होते ही रोहित शर्मा टी20 खेलते हुए दिखाई देंगे, जो उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से काम नहीं है। संन्यास लेने के बाद पहली बार SMAT खेलेंगे।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rohit Sharma: इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के फैंस जानते हैं कि उन्होंने टी20 से संन्यास ले लिया और फिलहाल सिर्फ वनडे मैच ही खेलते हैं। रोहित फिलहाल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच खेल रहे हैं, लेकिन अब वो आपको टी20 मैच भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। प्राप्त खबरों के अनुसार रोहित शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) टी20 मैच खेलने की इच्छा जताई है। यह एक घरेलू टी20 टूर्नामेंट है। फिलहाल, यह टूर्नामेंट शुरू हो चुका है। रोहित अफ्रीका सीरीज के बाद इस टूर्नामेंट में शामिल हो सकते हैं।
SMAT नॉकआउट खेल सकते हैं रोहित
मौजूदा समय मार रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा है, लेकिन इस सीरीज के खत्म होते ही वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, इस टूर्नामेंट के कुछ मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी रोहित इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है।
मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे
दक्षिण अफ्रीका सीरीज खत्म होते ही रोहित शर्मा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। (SMAT) का टूर्नामेंट मुकाबला 12 से 18 दिसंबर तक इंदौर में खेले जाएंगे। ऐसे में रोहित के फैंस के लिए यह अच्छी खबर है कि अब उनको टी20 खेलते हुए देख सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही BCII के तरफ से कहा गया था कि जब कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम शामिल नहीं होगा, उसे घरेलू मैच खेलना होगा।
शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित ने शानदार 57 रन बनाए थे। हालांकि, रायपुर में सिर्फ 14 रन भी बना पाए थे।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित ने शानदार नाबाद शतक बनाए थे।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 5 December 2025 at 20:03 IST