अपडेटेड 5 December 2025 at 18:33 IST
IND vs SA: रायपुर हार के बाद टीम इंडिया करेगी फेरबदल, तिलक या पंत-कौन होगा कप्तान केएल राहुल का 'ट्रम्प कार्ड'?
IND vs SA 3rd ODI: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है। दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब कयास लगाया जा रहा है कि तीसरे वनडे में भारतीय टीम में बदलाव हो सकती है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs SA 3rd ODI: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल 6 दिसम्बर को 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। तीसरे वनडे मैच में भारत की तरफ से टीम में बदलाव हो सकती है, क्योंकि पिछले दो मैचों में बतौर ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल कुछ खास रन बना नहीं पाए हैं। वहीं गेंदबाजी में भी बदलाव देखा जा सकता है कि क्योंकि, पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कुछ खास नहीं किया था।
358 रन बनाकर भी टीम इंडिया हार गई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत के नाम रहा, तो दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा। दूसरे मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 358 रन बनाए थे, लेकिन फिर भारत दक्षिण अफ्रीका को रोक नहीं सका और 4 विकेट में मात खानी पड़ी। दूसरे मैच में गेंदबाजों ने भी कुछ खास नहीं किया जिसके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा।
यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा की हो सकती है छुट्टी
तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में बदलाव हो सकता है। इसके लिए यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा बाहर बैठ सकते हैं। यशस्वी जायसवाल ने पहले मैच में 18 और रायपुर मैच में 22 रन भी बनाए थे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि तीसरे मैच में जायसवाल कि जगह कोई और खिलाड़ी टीम में आ सकता है। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने रांची में 7.1 ओवर 48 रन और रायपुर में 8.2 ओवर में 85 रन दिए थे। ऐसे में तीसरे मैच मे प्रसिद्ध कृष्णा कि जगह किसी अन्य गेंदबाज कि वापसी हो सकती है।
क्या पंत और तिलक टीम में शामिल होंगे?
तीसरे वनडे मैच में ऋषभ पंत या तिलक वर्मा शामिल होंगे या नहीं यह कहना मुश्किल है, लेकिन अगर जायसवाल टीम से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह पंत या तिलक में से किसी एक भी वापसी हो सकती हैं। वहीं, अगर प्रसिद्ध कृष्णा टीम से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह कोई अन्य गेंदबाज की वापसी हो सकती है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 5 December 2025 at 18:33 IST