अपडेटेड 5 December 2025 at 16:30 IST

जो रूट ने बचा ली इज्जत, नंगे होकर दौड़ने वाले थे मैथ्यू हेडन, लेकिन एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में हुआ चमत्कार और...

Matthew Hayden And Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन की इज्जत बच ली हैं।

Follow : Google News Icon  
joe root saves matthew hayden from walking nude in melbourne
नंगे होकर दौड़ने वाले थे मैथ्यू हेडन, जो रूट ने बचा ली इज्जत | Image: X

Joe Root And Hayden: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने लिए शानदार रहा, क्योंकि उन्होंने शतक जड़ इतिहास रच दिया। जो रूट ने अपने करियर के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट शतक लगाया। 

ऑस्ट्रेलिया में जो रूट ने अपने करियर का 40वां शतक लगाया। ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए इस मैच में रूट का शतक जितना चर्चा का विषय नहीं था, उससे अधिक मैथ्यू हेडन चर्चा में बने हुए थे। दरअसल, बहुत पहले हेडन ने एक वादा किया था कि अगर जो रूट ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगाते हैं, तो MCG मैदान में नंगे दौड़ लगाएंगे। हालांकि, जो रूट के शतक ने हेडन की इज्जत बचा ली।

नंगे दौड़ने वाले थे मैथ्यू हेडन

दरअसल, कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने एक प्रोग्राम में कहा था कि अगर जो रूट एशेज सीरीज में शतक नहीं लगाते हैं, तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कपड़े उतारकर दौड़ लगाएंगे। ऐसे में सीरीज से पहले ही मीडिया में खबरें चलने लगी थी कि क्या जो रूट शतक लगाएंगे? अगर जो रूट शतक नहीं लगाते हैं, तो क्या मैथ्यू हेडन अपना वादा पूरा करेंगे? हालांकि, जो रूट ने दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन शतक लगा दिया, जिसके बाद हेडन की इज्जत नीलाम होने से बच गई।

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक

गौरतलब है कि जो रूट ऑस्ट्रेलिया में अपना 16वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने दुनिया भर के देशों के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया है, लेकिन आज तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक भी शतक नहीं लगाया था। अब रूट ने इस बाधा को भी तोड़ दिया है। गाबा में खेले जा रहे हैं डे-नाइट टेस्ट मैच में रूट ने शतक लगाकर हेडन की इज्जत बचा ली है।

Advertisement

जो रूट के शतक के बाद हेडन की खुशी

जो रूट के शतक लगते ही मैथ्यू हेडन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। पोस्ट में लिखा- 'हैलो जो, ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने के लिए आपको बधाई। मुझे पूरा भरोसा था कि तुम शतक लगाओगे।' आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 334 पर ऑलआउट हो गई। उसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट खोकर 309 रन बना चुका है। मैच बही जारी है। 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: लगातार दो शतक, करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में विराट कोहली... तो क्या टेस्ट टीम में करेंगे वापसी? मोहम्मद कैफ ने दिया जवाब
 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 5 December 2025 at 16:30 IST