अपडेटेड 4 December 2025 at 21:52 IST
Virat Kohli: लगातार दो शतक, करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में विराट कोहली... तो क्या टेस्ट टीम में करेंगे वापसी? मोहम्मद कैफ ने दिया जवाब
Virat Kohli: क्रिकेट जगत के 'रन मशीन' यानी विराट कोहली इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कभी 2 लगातार शतक के लिए तो कभी विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर। अब खबर आ रही है कि विराट टेस्ट के लिए वापसी कर सकते हैं? मोहम्मद फैन ने दिया जवाब।
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli: मौजूद वनडे क्रिकेट जगत में अगर किसी को 'रन मशीन' के नाम से जाना जाता है, तो उस खिलाड़ी का नाम विराट कोहली है। उनकों रन मशीन इसलिए कहा जाता है कि वो एक ऐसे खिलाड़ी है जो 11 बार लगातार दो मैचों में 2 शतक लगा चुके हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज में विराट ने लगातार 2 शतक लगा चुके हैं। रांची में 135 रनों की शानदार पारी फिर रायपुर में 102 रनों की पारी। विराट इतने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं कि यह नहीं कहा जा सकता है कि वो सिर्फ वनडे खेलते हैं और टेस्ट-टी20 से संन्यास ले लिया हो। विराट के फॉर्म को देखते हुए कई लोग कयास लगा रहे हैं कि वो टेस्ट टीम में वापसी भी कर सकते हैं। क्या सच में विराट टेस्ट टीम में वापसी करने वाले हैं? इसका जवाब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने दिया है।
क्या विराट टेस्ट में वापसी कर सकते हैं?
मोहम्मद कैफ यूट्यूब चैनल में जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या विराट जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए क्या उन्हें टेस्ट टीम में वापस आना चाहिए है? कैफ ने सवाल का जवाब देते हुए कहा
"अगर विराट ने निर्णय ले लिया है, तो शायद ही टेस्ट टीम में वापसी करें।" आगे कैफ कहते हैं कि "हालांकि, कई लोगों के संन्यास के बाद वापसी की है, लेकिन विराट उन खिलाड़ियों में से नहीं है। जब वो आईपीएल कप्तानी को छोड़ा तो कई लोगों ने बोला की कप्तान बन जाइए, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अगर उन्होंने फैसला लिया है, तो वो सोच समझकर ही लिया होगा। ऐसे नहीं की सौ मार दिया है, तो टेस्ट खेल लेते हैं। वो तो 12 सालों से सौ मार रहे हैं।"
ICC रैंकिंग में छलांग
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दो मैचों में 2 शतक लगाकर विराट कोहली ने ICC रैंकिंग में भी छलांग लगा ली है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक विराट कोहली 751 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बरकरार है। वहीं रोहित शर्मा 783 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं, तो शुभमन गिल 738 अंकों के साथ 5वें नंबर पर मौजूद हैं।
15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी
विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करने वाले हैं। हालांकि, पहले यह खबर आ रही थी कि विराट नहीं खेलेंगे, लेकिन अब DDCA ने कन्फर्म कर दिया है कि विराट घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। विराट के अलावा, रोहित शर्मा के बारे में भी बोला जा रहा है कि वो भी विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि विराट और रोहित, दोनों ने ही टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है। BCCI ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू मैच खेलना होगा।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 21:52 IST