अपडेटेड 27 June 2024 at 11:14 IST

'वो विराट की तरह उछल कूद...' रोहित शर्मा की तारीफ में कपिल देव के इस बयान से मची खलबली

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच से पहले कपिल देव ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तुलना करते हुए बड़ी बात बोल दी है।

Follow : Google News Icon  
kapil dev on virat kohli and rohit sharma
रोहित की तुलना विराट से कर कपिल देव का बड़ा बयान | Image: ap/pti

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच से पहले भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है। 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की, लेकिन इसी दौरान विराट कोहली से उनकी तुलना करते हुए बड़ी बात बोल दी। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला गुरुवार, 27 जून को गुयाना में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।

भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच से पहले कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है। हाल ही में प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बने कपिल देव ने टीम इंडिया के दो सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली की तुलना करते हुए जो कहा उससे सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है।

'कोहली की तरह उछल कूद नहीं करते रोहित'

कपिल देव ने एक चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कहा कि रोहित शर्मा विराट कोहली की तरह नहीं हैं। वो मैदान पर उछल कूद नहीं करते, वो अपनी सीमाएं जानते हैं लेकिन उसके अंदर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।

कपिल देव ने तो यहां तक कह दिया कि रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में नहीं हैं जो अपने रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं। उन्होंने कहा, रोहित शर्मा के पक्ष में एक बड़ी बात यह है कि वो पूरी टीम को खुश रखते हैं। ऐसे कई महान खिलाड़ी हैं जो अपने लिए खेलते हैं, कप्तानी अपने लिए करते हैं, लेकिन रोहित ऐसे नहीं हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

कपिल देव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन हैं। कई फैंस महान क्रिकेटर के बयान से नाखुश हैं। एक यूजर ने लिखा कि हम फिर से वही गलती दोहरा रहे हैं। अभी भारत फाइनल में भी नहीं पहुंचा है और हम फिर विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा करने लगे।

भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भले ही रोहित शर्मा की टीम अभी तक एक मैच भी नहीं हारी है, लेकिन वो इंग्लैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती। बता दें कि पिछली बार यानि 2022 टी20 विश्व कप में भी सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ था। एडिलेड ओवल ग्राउंड पर खेले गए मैच में अंग्रेजों ने टीम इंडिया को बुरी तरह हराया था। भारत वो मुकाबला 10 विकेट से हारा था। अब रोहित एंड कंपनी इंग्लैंड से पुराना हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'किस्मत हमारे साथ...' वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना टूटा तो छलका राशिद खान का दर्द, दिया भावुक बयान
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 11:03 IST