अपडेटेड 27 June 2024 at 10:09 IST

'किस्मत हमारे साथ...' वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना टूटा तो छलका राशिद खान का दर्द, दिया भावुक बयान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद राशिद ने माना कि आज उनकी टीम के लिए बहुत कठिन दिन था।

Follow : Google News Icon  
Rashid Khan gets emotional after south africa thrashed afghanistan
अफगानिस्तान की हार के बाद भावुक हुए राशिद खान | Image: X

Afghanistan vs South Africa: 10 साल पहले तक जर्मनी, जापान और अर्जेंटीना के साथ क्रिकेट खेलने वाली अफगानिस्तान की टीम आज धुरंधर टीमों को ना सिर्फ टक्कर दे रही है, बल्कि मैदान पर उनके छक्के भी छुड़ा रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचकर अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में राशिद खान की टीम ने उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया जिसकी उम्मीद की गई थी। गुरुवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने उन्हें पहले 56 रनों पर ऑल आउट किया और फिर 8.5 ओवरों में सिर्फ एक विकेट खोकर इस छोटे टारगेट को हासिल कर फाइनल में जगह बना ली।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच हारने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान भावुक दिखे। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर तमाम फैंस इमोशनल हो रहे हैं। इस बीच मैच के बाद राशिद ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की।

मैच के बाद राशिद ने क्या कहा?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद राशिद ने माना कि आज उनकी टीम के लिए बहुत कठिन दिन था। अफगान कप्तान ने कहा, ''एक टीम के रूप में हमारे लिए यह कठिन था। हम शायद बेहतर कर सकते थे लेकिन हालात ने हमें वह करने की इजाजत नहीं दी जो हम चाहते थे। टी20 क्रिकेट ऐसा ही है, आपको सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा। मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।

राशिद खान ने आगे कहा कि बतौर टीम हमने इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि तेज गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मुजीब उर रहमान का चोटिल होना हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों और यहां तक ​​कि नबी ने भी नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की। इससे स्पिनर के रूप में हमारा काम आसान हो गया। हमने इस टूर्नामेंट का आनंद लिया है।

Advertisement

और बेहतर होकर लौटेंगे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा कि अगली बार उनकी टीम और बेहतर तैयारी के साथ आएगी। पारी को गहराई तक ले जाने के लिए विशेषकर मध्यक्रम में कुछ काम करना होगा। जैसा कि मैंने कहा, यह हमारी टीम के लिए हमेशा सीखने वाला होता है और हमने अब तक अच्छे नतीजे हासिल किए हैं, लेकिन हम और अधिक कड़ी मेहनत करके वापस आएंगे, खासकर बल्लेबाजी विभाग में।

Advertisement

पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका

एक तरफ जहां राशिद खान की टीम का सपना टूटा वहीं साउथ अफ्रीका के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। एडन मार्करम की टीम ने कमाल कर दिया और साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप (वनडे और टी20) के फाइनल में पहुंचा। 

इसे भी पढ़ें: हाय रे किस्मत! बिना मैच खेले टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, IPL में बल्ले से मचाया था कोहराम
 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 10:09 IST