अपडेटेड 1 July 2024 at 13:12 IST
रोहित-विराट के संन्यास के बाद गौतम गंभीर के पीछे क्यों पड़े फैंस? इस VIDEO ने मचाई खलबली
टी20 वर्ल्ड कप जीतकर T20I से रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा क्या कह दिया कि फैंस गौतम गंभीर के पीछे पड़ गए?
- खेल समाचार
- 3 min read

भारत के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद करोड़ों भारतीय फैंस जश्न में डूबे ही थे कि दो स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास की खबर से उनका दिल टूट गया। कोहली और रोहित ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया। हालांकि, दोनों अभी भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।
इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को ट्रोल कर रहे हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह है रोहित शर्मा का एक बयान जो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ प्रशंसकों का मानना है कि गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने वाले हैं और उन्हीं के दबाव में रोहित और कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। इस अफवाह में कितनी सच्चाई है? आइए जानते हैं।
रोहित के बयान से मची खलबली
रोहित शर्मा और विराट कोहली के T20I क्रिकेट से संन्यास के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान अपने रिटायरमेंट के पीछे की बड़ी वजह बता रहे हैं।
रोहित शर्मा ने कहा, ''मैंने सोचा नहीं था कि T20 क्रिकेट से रिटायर करूंगा मैं, लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं कि मैंने सोचा कि ये सही समय है। टी20 वर्ल्ड कप जीतकर गुड बाय बोलने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता।'' हिटमैन ने आगे कहा कि वो आईपीएल में अभी खेलते रहेंगे।
Advertisement
गंभीर के पीछे क्यों पड़े फैंस?
टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद संन्यास और फिर रोहित के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस इसे गौतम गंभीर से जोड़ रहे हैं। उनका मानना है कि गांभीर कुछ दोनों बाद टीम इंडिया के कोच बनने वाले हैं और लगता है उन्हीं के दबाव में आकर रोहित और कोहली ने रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है।
अफवाह में कितना दम?
Advertisement
हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो को देखकर गौतम गंभीर को ट्रोल करना बिल्कुल बेबुनियाद है। पहली बात तो ये कि पूर्व भारतीय ओपनर अभी तक हेड कोच बने भी नहीं हैं और रोहित-कोहली का हालिया फॉर्म ऐसा बिल्कुल नहीं रहा है जिसे देख कोई भी उन्हें टीम से बाहर करना चाहेगा। दूसरी बात ये कि विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा करते हुए खुद कहा था कि वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि युवा खिलाड़ियों को मौका मिले और इस फॉर्मेट में वो भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। सबसे अहम बात ये कि दोनों अभी भी टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे। अगर गौतम गंभीर कोच बनते हैं तो दो फॉर्मेट में ये दोनों खिलाड़ी उनके साथ ही रहने वाले हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 13:12 IST