अपडेटेड 10 March 2025 at 11:56 IST

दो साल पहले रोहित को तड़पते देख छलका था बेटी का दर्द, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पापा को लगाया गले, भावुक लम्हा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के पास गए, वाइफ रितिका और बेटी समायरा को गले से लगा लिया।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma Daughter Samaira
Rohit Sharma Daughter Samaira | Image: Instagram and X

Rohit Sharma in Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंयस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन ठोक डाले।

इस दौरान रोहित शर्मा की बेटी समायरा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब टीम इंडिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त रोहित मैदान से आंखो में आंसू लेकर निकले थे लेकिन अब 10 महीने के अंदर दो आईसीसी ट्रॉफी जितवाने के बाद न सिर्फ अपने परिवार को बल्कि पूरे देश को गौरव के पल दिए हैं।

रोहित शर्मा ने बेटी समायरा को पहनाया मेडल, लगाया गले

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा अपने परिवार के पास गए और वाइफ रितिका को गले से लगा लिया। आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल देखने के लिए रोहित शर्मा की वाइफ रितिका बेटी समायरा के साथ दुबई पहुंची थी। इस दौरान जब रोहित चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब और मेडल जीतकर वापस आए तो सबसे पहले समायरा ने अपने पिता को गले से लगाया और रोहित ने बेटी को अपना विनिंग मेडल पहनाया।

समायरा का वनडे वर्ल्ड कप के बाद का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और समायरा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको याद दिला दें कि 2023 में जब वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था तो समायरा ने मीडिया को बताया था कि उनके पिता थोड़े से निराश हैं पर वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे और पॉजिटिव होकर सबके सामने आएंगे। शायद ये एक बेटी का पिता पर कड़ा विश्वास ही थी जिसने रोहित शर्मा को और मजबूत किया।

Advertisement

बेटी समायरा के इस विश्वास ने रोहित शर्मा के अंदर एक ऐसा जुनून पैदा किया जिसके आगे कोई भी तूफान नहीं टिक पाया। रोहित की कप्तानी में पहले टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप अजेय रहते हुए जीत लिया इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया ने बिना कोई मैच गंवाए खिताब तीसरी बार अपने नाम किया।

रोहित शर्मा ने मारी धोनी के क्लब में एंट्री

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान रोहित आईसीसी मेंस वनडे फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले दुनिया के चौथे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड (1975), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (2003) और भारत के महेंद्र सिंह धोनी (2013) ने बतौर कप्तान वनडे फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारत की जीत के बाद पाकिस्तान ने की बेशर्मी की सारी हदें पार, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किया कुछ ऐसा, दुनिया भर में बेइज्जत!

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 11:19 IST