अपडेटेड 10 March 2025 at 09:30 IST

भारत की जीत के बाद पाकिस्तान ने की बेशर्मी की सारी हदें पार, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किया कुछ ऐसा, दुनिया भर में बेइज्जत!

29 साल बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली लेकिन पाकिस्तान इस मौके को भुना नहीं पाया। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पीसीबी की जमकर थू-थू हुई।

Follow : Google News Icon  
Akhtar questions PCB
Akhtar questions PCB | Image: Source: @shoaib100mph/ X and AP

ICC Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली लेकिन टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेले गए यानी भारत ने अुन सारे मैच दुबई में खेले। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया शुरु से जीत के रथ पर सवार रही और अंत तक टीम ने हार की शक्ल नहीं देखी।

29 साल बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट को होस्ट करने का मौका मिला था। लेकिन पाकिस्तान इस मौके को भुना नहीं पाया। कभी लाइट शो, कभी बारिश और हद तो तब हो गई जब फाइनल की रात पोस्ट मैच सेरेमनी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई सदस्य ही नहीं दिखा। इस चीज को देखकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पीसीबी को जमकर लताड़ लगाई।

टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के अनुसार

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही बीसीसीआई ने ये बात साफ कर दी थी कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरान नहीं करेगी। जिसके बाद से पीसीबी ने टीम इंडिया के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर कराने की मांग को इस शर्त पर कबूल किया किया पाकिस्तान टीम भी किसी आईसीसी इवेंट के लिए भारत का दौरान नहीं करेगी।

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लपेटा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल की शाम जब प्राइज ड्रिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी हो रही थी पीसीबी का कोई अधिकारी उस वक्त स्टेज पर मौजूद नहीं था। ये बात पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को रास नहीं आई और उन्होंने इस मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सरेआम वीडियो में फटकार लगा डाली।

Advertisement

क्या बोले शोएब?

शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कहा, "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हिंदुस्तान ने जीत ली है और एक अजीब सी चीज मैंने देखी है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई नुमाइंदा यहां खड़ा नहीं था। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कर रहा था और पाकिस्तान का कोई भी नुमाइंदा यहां पर नहीं खड़ा था। ये बात मेरी समझ से बाहर है कोई रिप्रेसेंट करने क्यों नहीं आया? ट्रॉफी और कोई देने यहां पर क्यों नहीं आया? इसके बारे में सोचना मेरे दिमाग के बाहर है। ये वर्ल्ड स्टेज है यहां पर आपको होना चाहिए था, लेकिन दुख है कि मैंने किसी को यहां नहीं देखा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्य को यहां होना चाहिए था।"

Uploaded image

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी नहीं पहुंचे दुबई

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के समापन समारोह में दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को मंच पर आईसीसी द्वारा नहीं बुलाए जाने से रविवार को विवाद पैदा हो गया। एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया। वह टूर्नामेंट के डायरेक्टर भी हैं।

Advertisement

सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके क्योंकि बतौर गृहमंत्री उनकी कुछ मसरूफियत थी लेकिन पीसीबी के सीईओ को फाइनल और पुरस्कार वितरण में पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने भेजा गया था।’ उन्होंने कहा कि किसी कारण से या गलतफहमी की वजह से उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया जहां से आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने पदक, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को जैकेट दिए।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को सलाम... बारबाडोस में गाड़ा था भारत का झंडा, दुबई की पिच पर तिरंगा लपेट जो किया, देख इमोशनल हुए फैंस

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 09:30 IST