अपडेटेड 10 March 2025 at 08:57 IST

रोहित शर्मा को सलाम... बारबाडोस में गाड़ा था भारत का झंडा, दुबई की पिच पर तिरंगा लपेट जो किया, देख इमोशनल हुए फैंस

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व भर में तिरंगा लहरा दिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने ऐसा सेलिब्रेशन किया है जिसे देखकर भारतीय फैंस भावुक हो गए

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma Celebration After ICC Champions Trophy victory Went viral on social media
Rohit Sharma Celebration After ICC Champions Trophy victory Went viral on social media | Image: X

Rohit Sharma Celebration: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में शानदार, ताबड़तोड़ 76 रनों की पारी खेलकर ये दिखा दिया कि अभी भी उनके बल्ले से आग बची हुई है। 10 महीने के अंदर ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की।

29 जून 2024 को जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीती थी तो 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने बारबाडोस की पिच पर झंडा गाड़कर सेलिब्रेट किया था। आज जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व भर में तिरंगा लहरा दिया है तो रोहित शर्मा ने फिर एक बार ऐसा सेलिब्रेशन किया है जिसे देखकर भारतीय फैंस भावुक हो जाएंगे।

रोहित का सेलिब्रेशन

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जिस पिच पर इतिहास लिखा था पहले उसकी मिट्टी का स्वाद चखा उसके बाद उन्होंने उसी पिच पर भारत का तिरंगा गाड़ दिया। रोहित शर्मा का ये गेस्चर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर कल जब वे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता बने तो उन्होंने भारतीय तिरंगे को ओढ़ लिया और ट्रॉफी को चूमते हुे तस्वीर खिंचवाई।

10 महीने के अंदर भारत ने जीती दूसरी आईसीसी ट्रॉफी

रोहित शर्मा के जश्न को अंदाज को देखकर भारतीय फैंस की आंखे भर आईं। टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए 12 साल इंतजार किया फिर जाकर ये दिन आया। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दुबई में अपनी दंबगई साबित करते हुए फाइनल मुकाबले को 4 विकेट से जीता। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 10 महीने के अंदर दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीती है और वो भी अजेय रहते हुए। दोनों टूर्नामेंट में टीम इंडिया फाइनल मुकाबले तक अजेय रही है।

Advertisement
Image

भारत ने न्यूजीलैंड से लिया बदला

न्यूजीलैंड ने फाइनल में 252 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर चेज किया। भारत ने न्यूजीलैंड से फाइनल में हार का हिसाब बराबर कर लिया है। न्यूजीलैंड ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था। कीवी टीम ने इसके अलावा 2021 में भारत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता था।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी जीत सीधे अनुष्का के पास पहुंचे विराट, पत्नी ने बच्चे की तरह दुलारा फिर लगाया गले, VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 08:57 IST