अपडेटेड 10 March 2025 at 07:43 IST
चैंपियंस ट्रॉफी जीत सीधे अनुष्का के पास पहुंचे विराट, पत्नी ने बच्चे की तरह दुलारा फिर लगाया गले, VIDEO वायरल
भारत की जीत के बाद से विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें वे कोहली को गले लगाते दिख रही हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Anushka Sharma hugged Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy Final) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया (Team India) के साथ-साथ पूरा देश जश्न में डूब गया। टीम इंडिया ने तीसरी बार और 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।
भारत की जीत के बाद से टीम इंडिया की आन-मान-शान कहे जाने वाले विराट कोहली का बल्ला इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाया पर जीत के बाद से विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा एक रोमांटिक और क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अनुष्का ने लगाया विराट कोहली को गले
भारत की इस शानदार जीत के बाद से विराट कोहली पूरी तरह से जश्न के माहौल में डूबे नजर आए लेकिन इस वक्त भी वो अनुष्का को नहीं भूले। जीतने के बाद वे अपनी वाइफ अनुूष्का के पास गए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है अनुष्का ने पहले विराट कोहली को बच्चों की तरह दुलारा फिर उन्हें गले से लगा लिया। जीत के बाद इस कपल के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
कोहली का बल्ला दिखा खामोश
अनुष्का शर्मा भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को देखने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंची थी। मैच के बाद जब अनुष्का विराट से मिली तो उनके पति ने उन्हे पानी ऑफर किया। फाइनल मुकाबले में विराट का बल्ला खामोश दिखा, वे 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने।
Advertisement
कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन
विराट कोहली के आउट होने के बाद से अनुष्का शर्मा का चेहरा एकदम उतर सा गया था। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी खेलीथी। फाइनल मैच में भी कोहली के बल्ले से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी पर उनके बल्ले से भारतीय दर्शकों को निराश किया। लेकिन कहते हैं न अंत भला तो सब भला।
रोहित शर्मा ने लगाया अर्द्धशतक
मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड ने स्कोरबोर्ड पर 251 रन टांग दिए यानी भारत को जीत के लिए 252 रनों की जरूरत थी। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादवन ने दो-दो विकेट लिए। बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा नेआते ही कई बड़े शॉट लगाए और ताबड़तोड़ 76 रनों की पारी खेली। भारत ने 49वें ओवर में चौके के साथ जीत हासिल की।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 07:43 IST