अपडेटेड 27 February 2025 at 22:15 IST
न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? गंभीर की बढ़ी टेंशन, कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले जब टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए आई तो रोहित बल्लेबाजी करते नहीं दिखे। उन्होंने मुश्किल गतिविधियों से भी दूर रहने का फैसला किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rohit Sharma Injury Updates: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है, लेकिन इस बीच फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार वो अभी तक चोट से नहीं उभरे हैं और यही वजह है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में अहम मुकाबले से पहले रोहित शर्मा को चोट लगना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। हिटमैन ना सिर्फ टीम के कप्तान हैं बल्कि बतौर सलामी बल्लेबाज भी वो विरोधी गेंदबाजों के दिमाग में खौफ पैदा करते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित?
पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद जब रोहित शर्मा से उनकी चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हैमस्ट्रिंग में ज्यादा तकलीफ नहीं है। हालांकि ,न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले जब टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए आई तो रोहित बल्लेबाजी करते नहीं दिखे। उन्होंने मुश्किल गतिविधियों से भी दूर रहने का फैसला किया। नेट्स पर उनके हाव-भाव से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और ऐसे में टीम मैनेजमेंट 50 प्रतिशत फिट रोहित को खिलाकर रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
रोहित नहीं खेले तो कौन होगा कप्तान?
फैंस के मन में ये भी सवाल है कि अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा नहीं खेले तो टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें युवा स्टार शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। गिल ODI टीम के उपकप्तान हैं। ऐसे में अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं।
Advertisement
कौन बनेगा शुभमन का पार्टनर?
अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर में भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है। पिछले कुछ मैचों से केएल राहुल को ज्यादा बैटिंग करने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर विकेट कीपर राहुल को बतौर ओपनर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं प्लेइंग इलेवन में आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत की एंट्री हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का स्कॉव्ड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 22:15 IST