अपडेटेड 27 February 2025 at 19:23 IST
अफगानिस्तान की जीत से फंसा पेंच, इस टीम की लगी लौटरी, अगला मैच हारकर भी सेमीफाइनल खेलना कन्फर्म! समझें समीकरण
इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच बढ़ गया है। ग्रुप-बी से सेमीफाइनल की रेस में कौन सबसे आगे है? आइए जानते हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy 2025 Semifinal Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक दो टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 में अपनी सीट कन्फर्म कर ली है लेकिन ग्रुप-बी का समीकरण रोचक हो चुका है। बुधवार को अफगानिस्तान ने शानदार जीत दर्ज कर 2019 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच बढ़ गया है। हालांकि, इस मैच के नतीजे से सबसे ज्यादा फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ है। ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका की टीम 3 अंक और बेहतर नेट रनरेट के कारण शिखर पर है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे पायदान पर अफगानिस्तान है।
अफगानिस्तान की जीत से साउथ अफ्रीका को फायदा
साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक दो मैच खेले हैं। टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बारिश की वजह से धुल गया। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत से साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल खेलना लगभग पक्का हो गया है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को बहुत बड़ी हार का सामना नहीं करना पड़ता है तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे। इसके पीछे की मुख्य वजह है उनका नेट रनरेट।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पॉइंट्स टेबल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप-बी में दो मैचों में 3 अंक के साथ साउथ अफ्रीका टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया के भी 3 अंक ही हैं लेकिन नेट रनरेट में वो साउथ अफ्रीका से काफी पीछे हैं। वहीं अफगानिस्तान दो मैचों में एक जीत के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसका मतलब साफ है कि ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच एक तरह से नॉकआउट मैच है। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। अगर अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ता है तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका इस ग्रुप से क्वालिफाई कर जाएगी।
Advertisement
इस लिहाज से देखें तो साउथ अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल में जाना पक्का है। हालांकि, उन्हें ये ध्यान रखना होगा कि वो इंग्लैंड से हारे भी तो इतनी बुरी तरह नहीं, जिससे उनके नेट रनरेट में बहुत ज्यादा फर्क पड़े। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच शुक्रवार, 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, 1 मार्च को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कराची में टक्कर होगी।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में क्रिकेट से ज्यादा इस्लाम पर चर्चा, रिजवान ने इस विदेशी को थमा दी थी कुरान, दुनिया हैरान
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 19:23 IST