अपडेटेड 23 February 2025 at 20:05 IST
मुंबई में रोहित शर्मा के बचपन के गुरु ने भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने से पहले कर दी बड़ी भविष्यवाणी, टीम इंडिया को किया अलर्ट
242 रनों को जवाब में टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी रही। रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही अटैकिंग रवैया अपनाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रिजवान की सेना पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया और 241 रन पर सिमट गई।
242 रनों को जवाब में टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी रही। रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही अटैकिंग रवैया अपनाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया है। हिटमैन ने नसीम शाह की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा 15 गेंदों पर 20 रन की पारी खेलने के बाद शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चहिए- रोहित के गुरु योगेश पटेल
मैच के बीच रोहित शर्मा के बचपन के गुरु योगेश पटेल ने कहा कि लोग भारत और पाकिस्तान के मैच का आनंद लेते हैं। हमें पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए। रोहित (शर्मा) काफी परिपक्व है, और मुझे लगता है कि हमारी टीम समझदारी से खेलेगी। हमारे पास अच्छा खासा टाइम है। हमारी बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है, 242 रन के लक्ष्य को आराम से हासिल कर सकते हैं। खिलाड़ियों को जल्दबाजी दिखाने की जरूरत नहीं है। 5 रन प्रतिओवर बहुत आसानी ने बनाए जा सकते हैं लेकिन हमें पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
Advertisement
विराट कोहली ने रचा इतिहास
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। किंग कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 14 हजार रन पूरे कर लिए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वो दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज हैं। उन्होंने 287 पारी में ये कारनामा किया।
Advertisement
IND vs PAK: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 23 February 2025 at 20:05 IST