LIVE BLOG

अपडेटेड 23 February 2025 at 22:48 IST

IND vs PAK Live Score: विराट कोहली के शतक से गदगद हुआ हिंदुस्तान, दुबई में पाकिस्तान को रौंदकर सेमीफाइनल में भारत

IND vs PAK Live Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के लिए काल बनकर आए और शानदार शतक जड़कर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो हार के बाद मोहम्मद रिजवान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।

Follow : Google News Icon  
india vs pakistan champions trophy 2025 live score in hindi
india vs pakistan champions trophy 2025 live score in hindi | Image: X/ ICC and BCCI

India vs Pakistan Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के लिए काल बनकर आए और शानदार शतक जड़कर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो हार के बाद मोहम्मद रिजवान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।    


23 February 2025 at 22:48 IST

गृहमंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई

गृहमंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। शाह ने कहा, शानदार प्रदर्शन!! बहुत बढ़िया खेला टीम इंडिया। आपने दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरकर सभी को गौरवान्वित किया है। आपके भविष्य के मैचों के लिए मेरी शुभकामनाएँ।


23 February 2025 at 22:06 IST

IND vs PAK Live Score: भारत की शानदार जीत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के लिए काल बनकर आए और शानदार शतक जड़कर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो हार के बाद मोहम्मद रिजवान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।


Advertisement

23 February 2025 at 21:33 IST

IND vs PAK Live Score: श्रेयस अय्यर आउट

भारत का तीसरा विकेट गिरा। श्रेयस अय्यर 56 रन बनाकर आउट हुए।


23 February 2025 at 21:20 IST

IND vs PAK Live Score: जीत की तरफ बढ़ रहा भारत

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी कमाल की बैटिंग कर रही है। दोनों के बीच 100 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है और भारत तेजी के साथ जीत की तरफ बढ़ रहा है। इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे। भारत को अब 41 रन की जरूरत है।


Advertisement

23 February 2025 at 20:41 IST

IND vs PAK Live Score: विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

सामने पाकिस्तान हो तो विराट कोहली का चलना लाजमी है। दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। भारत को अब जीत के लिए 108 रनों की जरूरत है।


23 February 2025 at 19:52 IST

IND vs PAK Live Score: विराट कोहली ने रचा इतिहास

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। किंग कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 14 हजार रन पूरे कर लिए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वो दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज हैं। उन्होंने 287 पारी में ये कारनामा किया। 


23 February 2025 at 19:17 IST

IND vs PAK Live Score: रोहित शर्मा आउट

भारत को बड़ा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 15 गेंदों पर 20 रन की पारी खेलने के बाद शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। 


23 February 2025 at 19:08 IST

IND vs PAK Live Score: आक्रामक मोड में रोहित

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम 242 रनों का पीछा करने उतरी है। रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही अटैकिंग रवैया अपनाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया है। हिटमैन ने नसीम शाह की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा। शुभमन गिल भी आकर्षक शॉर्ट्स खेल रहे हैं।


23 February 2025 at 18:55 IST

IND vs PAK Live Score: भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य

दुबई में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। वहीं शाहीन अफरीदी भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।


23 February 2025 at 17:51 IST

IND vs PAK Live Score: कुलदीप ने पाक को दिया डबल झटका

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को दो गेंदों पर दो झटका दिया। उन्होंने पहले सलमान आगा को पवेलियन की राह दिखाई और उसके बाद शाहीन अफरीदी को शून्य पर चलता किया। पाकिस्तान का स्कोर- 43 ओवर, 201 रन पर 7 विकेट


23 February 2025 at 17:25 IST

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन

पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा। रवींद्र जडेजा ने खोला अपना खाता, तैय्यब ताहिर को भेजा पवेलियन। पाकिस्तान जिस अंदाज में खेल रही है लगता है उनके मुल्क में अभी से टीवी टूटने का कार्यक्रम शुरू हो गया होगा।


23 February 2025 at 17:21 IST

IND vs PAK Live Score: हार्दिक को मिली दूसरी सफलता

कुछ समय तक भारत पर दबाव डालने के बाद पाकिस्तान की पारी एक बार फिर पटरी से उतर गई है। हार्दिक पांड्या ने सऊद शकील का विकेट लेकर भारत को चौथी सफलता दिलाई। शकील ने 76 गेंदों पर 62 रन बनाए। इससे पहले अक्षर पटेल ने पाक कप्तान रिजवान को चलता किया था। पाकिस्तान का स्कोर- 36 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन।


23 February 2025 at 17:14 IST

IND vs PAK Live Score: अक्षर के जाल में फंसे रिजवान

अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। रिजवान सेट हो गए थे और खतरनाक साबित हो सकते थे, लेकिन अक्षर ने उन्हें 46 के निजी स्कोर पर चलता किया। इससे पहले हर्षित राणा ने रिजवान का कैच छोड़ा था जिसपर हार्दिक पांड्या काफी गुस्से में दिखे थे।  


23 February 2025 at 17:07 IST

IND vs PAK Live Score: रिजवान-शकील के बीच अच्छी साझेदारी

दो शुरुआती विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली है। रिजवान और शकील की जोड़ी अब टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनते जा रही है। सऊद शकील ने अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं रिजवान भी फिफ्टी के करीब हैं। भारत को अब एक विकेट की दरकार है। पाकिस्तान ने 33 ओवर में 2 विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं।


23 February 2025 at 16:10 IST

IND vs PAK Live Score: अभी से घबराया पाकिस्तान

बाबर आजम और इमाम उल हक का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की रन गति में भारी गिरावट देखने को मिली है। भारतीय गेंदबाज बिल्कुल सटीक लाइन लेंथ पर गेंद डाल रहे हैं। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान पर दबाव साफ दिख रहा है। उन्होंने अब तक 29 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 12 रन बनाए हैं। पाकिस्तान ने अभी तक 19 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए हैं।


23 February 2025 at 15:23 IST

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान को दूसरा झटका

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। अक्षर पटेल ने शानदार फील्डिंग कर पाक के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक का काम-तमाम कर दिया। इससे पहले हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम का बड़ा विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई। पाकिस्तान का स्कोर फिलहाल 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 52 रन है।


23 February 2025 at 15:14 IST

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान को तगड़ा झटका

पाकिस्तान को पहला झटका लगा। खतरनाक अंदाज में खेल रहे बाबर आजम टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के जाल में फंसे और केएल राहुल ने उनका कैच पकड़ा। बाबर ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए।


23 February 2025 at 14:51 IST

IND vs PAK Live Score: महंगे साबित हो रहे शमी

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भारत के खिलाफ मैच में खतरनाक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ दो शानदार चौका जड़ा। पाकिस्तान ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए हैं।


23 February 2025 at 14:09 IST

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने जीता टॉस

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। 


23 February 2025 at 14:08 IST

IND vs PAK Live Score: ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद


23 February 2025 at 13:38 IST

IND vs PAK Live Update: टीम इंडिया पहुंची स्टेडियम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलने के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुकी है। 


23 February 2025 at 13:36 IST

IND vs PAK Live Update: बुमराह पहुंचे दुबई

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है लेकिन टीम को चीयर करने का और टीम का साथ देने का वो एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वे टीम इंडिया को चीयर करने के लिए दुबई पहुंच चुके हैं। 


23 February 2025 at 12:39 IST

IND vs PAK Live update: न्यूयॉर्क से टीम इंडिया को चीयर करने आए फैंस

भारत-पाकिस्तान मुकाबले का क्रेज कितना ज्यादा है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत दुबई में होने वाले इस मैच को देखने के लिए और भारतीय टीम को चीयर करने के लिए इंडियन फैंस न्यूयॉर्क से आए हैं।  


23 February 2025 at 12:35 IST

IND vs PAK Live Update: भारत की जीत के लिए हवन

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम की जीत के लिए वाराणसी में हवन किया जा रहा है। 


23 February 2025 at 12:13 IST

IND vs PAK Live Update: विराट कोहली करेंगे करिश्मा

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक कैच पकड़ते ही विराट ODI में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल 156 कैच लेकर वो अजहरुद्दीन के साथ बराबरी पर हैं। 
 


23 February 2025 at 12:12 IST

IND vs PAK Live Update: हरबजन सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की जीत की बड़ी भविष्यवाणी की है। 


23 February 2025 at 12:05 IST

IND vs PAK Live Update: एक तीर से दो निशाना साधेगा भारत

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक तीर से दो निशाना साधना चाहेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को हराकर 2017 का बदला पूरा करना चाहेगी और इस हार के साथ ही पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का सपना भी चकनाचूर हो जाएगा। 


23 February 2025 at 11:09 IST

IND vs PAK Live Update: भारत की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकता है?

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित शर्मा बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं। अर्शदीप डेथ ओवरों में ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं और मुश्किल स्थिति में भी वो अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है?


23 February 2025 at 11:08 IST

IND vs PAK Live Update: बाबर आजम के खेलने पर संशय!

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले पाकिस्तान खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान के प्रैक्टिस सेशन में पूर्व कप्तान बाबर आजम नजर नहीं आए। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि शायद बाबर आजम भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पाक टीम की प्लेिंग इलेवन का हिस्सा न रहे। 


23 February 2025 at 11:05 IST

IND vs PAK Live Update: डिफेंडिंग चैंपियन है पाकिस्तान

2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस मुकाबले में भारत पाकिस्तान को हराकर अपना बदला पूरा करना चाहेगी। 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 11:13 IST