अपडेटेड 5 August 2024 at 19:39 IST

रिस्क से इश्क कर बैठे हैं रोहित शर्मा, बिना नाम लिए बाकी बल्लेबाजों को दे दी बड़ी नसीहत

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला में श्रीलंका के हक में रहा। टीम इंडिया को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma
Rohit Sharma | Image: SonyLIV

IND vs SL: भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण टाई को गया और दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने दमदार गेंदबाजी करते हुए भारत (Team India) को 32 रनों से हरा दिया।

हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के बैटिंग ऑर्डर के बारे में बात करते हुए कहा कि वे जिस तरह से खेलते आए हैं आगे भी उसी तरह खेलेंगे। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 44 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए थे।

मैच के बाद क्या बोले रोहित?

मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "जब आप मैच हारते हैं, तो हर चीज दुख देती है। ये उन 10 ओवरों के बारे में नहीं है। आपको लगातार क्रिकेट खेलना होगा और आज हम ऐसा करने में असफल रहे। थोड़ी निराशा लेकिन ऐसी चीजें होती हैं। आपको उसमें ढलना होता है जो आपके सामने है। लेफ्ट-राइट के साथ हमने सोचा कि स्ट्राइक रोटेट करना आसान होगा। जेफरी को क्रेडिट जाता है, उसने 6 विकेट लिए।"

भारतीय कप्तान ने आगे अपनी पारी को लेकर बात करते हुए कहा, "मेरे 65 रन बनाने का वजह मेरी बल्लेबाजी का तरीका है। जब मैं ऐसी बल्लेबाजी करता हूं तो काफी जोखिम उठाना पड़ता है। अगर आप अपनी लाइन क्रॉस नहीं करते हैं, तो आपको हमेशा निराशा होती है। मैं इरादे से कोई समझौता नहीं करना चाहता। हम इस पिच की प्रकृति को समझते हैं। बीच के ओवरों में ये बहुत मुश्किल हो जाता है। आपको पावरप्ले में जितना संभव हो उतना हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए। हम पर्याप्त अच्छे नहीं थे। हम ये ज्यादा नहीं देखना चाहते कि हमने कैसा खेला। लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बैटिंग के बारे में बातचीत होगी।"

Advertisement

जेफरी वांडरसे ने लगाई भारतीय टीम की लंका 

दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। भारतीय टीम 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लेग स्पिनर जेफ्री वांडरसे के छह झटकों से का शिकार हुई और टीम इंडिया 208 रनों पर ही सिमट गई। जिससे एक बार फिर स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी उजागर हुई। प्लेयर ऑफ द मैच रहे जेफरी वांडरसे ने कहा, ‘टीम पर काफी दबाव था। मैं आराम के बाद वापसी कर रहा था। श्रेय लेना आसान है। लेकिन मैं बल्लेबाजों केा भी श्रेय देना चाहता हूं जिन्होंने 240 रन का स्कोर खड़ा किया। ’

ये भी पढ़ें- श्रीलंका ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 32 रनों से हराया, वेंदेरसे ने 6 और असलंका ने 3 विकेट चटकाए | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 19:39 IST