अपडेटेड 20 January 2024 at 19:57 IST
विराट कोहली के गढ़ में रोहित शर्मा का तहलका, हिटमैन का ये रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे उनके फैंस
रोहित शर्मा क्रीज पर हों और रिकॉर्ड ना बने, ऐसा कैसे हो सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में रोहित ने शतक जड़कर कई उपलब्धि अपने नाम की।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rohit Sharma Records: टीम इंडिया के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा क्रीज पर हों और रिकॉर्ड ना बने, ऐसा कैसे हो सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में रोहित ने शतक जड़कर कई उपलब्धि अपने नाम की। वैसे तो बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम विराट कोहली का गढ़ माना जाता है, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में किंग कोहली का बल्ला खामोश रहा। खैर फैंस को इसका ज्यादा अफसोस नहीं हुआ क्योंकि रोहित शर्मा ने बल्ले से धमाल मचाते हुए शानदार शतक जड़ा।
रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 5 शतक है। इस फॉर्मेट में उनसे ज्यादा सेंचुरी और किसी ने नहीं लगाया है। इस बीच उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में ऐसा कारनामा किया जिसके बारे में जानकर हिटमैन के फैंस खुश हो जाएंगे।
कोहली के गढ़ में रोहित का तहलका
रोहित शर्मा भारत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने किसी एक मैदान पर 40 छक्के लगाए हैं। हिटमैन ने ये कारनामा और कहीं नहीं बल्कि विराट कोहली के गढ़ यानि बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया है। बता दें कि विराट कोहली 2008 से ही आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हैं और उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बहुत मुकाबले खेले हैं।
बता दें कि बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से विराट कोहली और रोहित शर्मा का अजीब संयोग है। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में कोहली शून्य पर आउट हुए थे और रोहित ने अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था। अब अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भी विराट कोहली बिना स्कोर किए पवेलियन लौटे और रोहित ने शानदार शतक लगाया।
Advertisement
अब टेस्ट सीरीज में दिखेंगे कोहली-रोहित
टीम इंडिया अब 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी है। पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस शृंखला में भारतीय फैंस की नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेगी। बता दें कि पिछले 12 सालों से टीम इंडिया अपने घर पर टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।
इसे भी पढ़ें: Shoaib Malik से शादी करते ही सना जावेद ने उठाया बड़ा कदम, जिसे देख सानिया मिर्जा के फैंस को होगा दुख
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 January 2024 at 19:57 IST