अपडेटेड 4 March 2025 at 23:02 IST

रोहित शर्मा का जवाब नहीं... ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा घमंड, ऐसा करिश्मा करने वाले बने दुनिया के इकलौते कैप्टन

दुबई में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसपर हर भारतीय फैंस को गर्व होगा।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma becomes first captain to reach final in all four Men ICC tournaments ind vs aus
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान रचा इतिहास | Image: BCCI

Rohit Sharma Captaincy Record: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच को आराम से देखेगी और फिर 9 मार्च को दुबई में विजेता टीम के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। यही नहीं 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल को छोड़ दें तो पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार रही है।

दुबई में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसपर हर भारतीय फैंस को गर्व होगा। जब से हिटमैन ने टीम इंडिया की कमान संभाली है तब से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत ने दमदार खेल दिखाया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराते ही बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा पुरुषों के सभी चार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन गए हैं। ये ऐसा कारनामा है जो हिटमैन के अलावा कोई और नहीं कर सका है। रोहित की कप्तानी में भारत ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। फिर इसी साल भारत 50-ओवर वर्ल्ड कप फाइनल भी खेला। 2024 में हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया ने ना सिर्फ टी20 विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय किया बल्कि साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर भी कब्जा जमाया। अब रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी पहुंच गई है।

ऑस्ट्रेलिया से बदला लेकर क्या बोले रोहित?

दुबई में अहमदाबाद में मिली जख्म का बदला लेने के बाद रोहित शर्मा काफी खुश दिखे। ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराने के बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि आखिरी गेंद फेंके जाने तक कुछ भी निश्चित नहीं है. आधे चरण में हमें लगा कि यह उचित स्कोर है। पिच की प्रकृति आपको शॉट खेलने की इजाजत नहीं देती। हम बल्ले से अच्छे थे। हम अपने लक्ष्य का पीछा करने में शांत और संयमित थे।

Advertisement

विराट कोहली की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि उसने कई वर्षों तक ऐसा किया है। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम शांत थे। आखिर में हार्दिक के वो शॉट अहम थे। जब आप फाइनल में होते हैं, तो आप चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों। इन सभी लोगों ने प्रभाव डाला है और इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिला है।

इसे भी पढ़ें: 19 नवंबर को फूट-फूटकर रोए थे... दुबई में ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला तो कोहली-रोहित ने ऐसे मनाया जश्न; VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 23:02 IST