अपडेटेड 4 March 2025 at 22:10 IST

19 नवंबर को फूट-फूटकर रोए थे... दुबई में ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला तो कोहली-रोहित ने ऐसे मनाया जश्न; VIDEO वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ना सिर्फ पुराने जख्म पर मरहम लगाया, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

Follow : Google News Icon  
virat kohli rohit sharma emotional hug after india takes revenge from australia
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला | Image: X

India vs Australia: खड़ा हूं आज भी वहीं... पिछले दो साल से भारतीय क्रिकेट फैंस के दिमाग में यही बात चल रही थी। 19 नवंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर 140 करोड़ भारतीयों का दिल चकनाचूर कर दिया था। कौन भूल सकता है वो दृश्य, जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रोते-रोते ड्रेसिंग रूम की तरफ गए थे। विराट कोहली, केएल राहुल, सिराज समेत सभी खिलाड़ियों के आंखों में आंसू थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के जीतते ही वो आंसू अब मुस्कान में बदल गई है।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ना सिर्फ पुराने जख्म पर मरहम लगाया, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया से हिसाब चुकता करने के बाद भारतीय खिलाड़ी झूम उठे। जिस रोहित को रोते हुए देखकर हमारा कलेजा फट गया था, उन्हें विराट कोहली से गले मिलकर खिलखिलाते देख 140 करोड़ भारतीयों को ठंडक मिली है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला

कहते हैं समय की एक खास बात होती है- 'ये बदलता जरूर है।' 2013 में वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा था, लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। दुबई में मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। केएल राहुल ने झन्नाटेदार छक्का लगाकर मैच को खत्म किया और ड्रेसिंग रूम में जश्न शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा एक दूसरे को गले लगा रहे हैं और दोनों बेहद खुश हैं।

अहम मैच में फिर छाए विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस जीत में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। सच ही कहते हैं, 'जहां मैटर बड़ा होता, वहां कोहली खड़ा होता है। दुबई में 265 रनों का लक्ष्य आसान नहीं था। रोहित-शुभमन का विकेट गिरने के बाद भारतीय फैंस की सांसे अटक गई थी, लेकिन जब तक विराट थे, भरोसा था। किंग कोहली ने फिर साबित किया कि उन्हें क्यों चेज मास्टर कहा जाता है। कोहली भले ही 84 रन बनाकर आउट हुए और शतक से दूर रह गए, लेकिन उनकी ये पारी हमेशा फैंस को याद रहेगी। कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने 42 रनों की कीमती पारी खेली। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: देश से बड़ा कोई धर्म नहीं... रमजान के बीच शमी ने बीच मैदान में ऐसा क्या किया? फैंस हुए मुरीद, दिल जीत रहा VIDEO

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 22:10 IST