अपडेटेड 30 December 2024 at 07:45 IST

Rohit Sharma के बल्ले में लगी जंग, क्या हो गया टेस्ट करियर का अंत? जानें कैसे मिल सकता है एक आखिरी मौका

Rohit Sharma: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग टेस्ट की दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप हुए और एक बार फिर पैट कमिंस का शिकार किए।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma
रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का हुआ अंत? | Image: AP

India vs Australia, Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले में मानो जंग लग गई है। मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग टेस्ट की दूसरी पारी में भी हिटमैन बुरी तरह फ्लॉप हुए और एक बार फिर पैट कमिंस का शिकार किए। पहली पारी में 3 रन बनाने वाले रोहित ने दूसरी इनिंग में भी ढाई का आंकड़ा क्रॉस नहीं किया और सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा चल रही है कि इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का अंत हो गया है। लोग उन्हें 'थैंक यू वेरी मच' भी बोलने लगे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर मैं उनकी जगह होता तो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेता। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि रोहित को सिडनी में होने वाला आखिरी टेस्ट भी नहीं खेलना चाहिए। बता दें कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी इस समय मेलबर्न में हैं और ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद वो रोहित के फ्यूचर पर बड़ा फैसला ले सकते हैं।

रोहित के टेस्ट करियर का हुआ अंत?

रोहित शर्मा इस समय टेस्ट क्रिकेट में अपने सबसे बुरे दौरे से गुजर रहे हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछली 15 पारियों में उन्होंने सिर्फ एक बार 50 का आंकड़ा क्रॉस किया है और उनका औसत 11 का है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में उन्होंने अभी तक 5 पारियां खेली हैं और उनका स्कोर 3,6,10,3 और 9 रहा है। एक तो हिटमैन के बल्ले में जंग लगी हुई है और ऊपर से उम्र भी उनके साथ नहीं है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लेते हैं या नहीं।

कैसे बच सकता है रोहित का टेस्ट करियर?

रोहित शर्मा के फैंस नहीं चाहते होंगे कि उनके हीरो इस तरह से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहे, बेशक रोहित का बल्ला खामोश है और उनकी आलोचना हो रही है, लेकिन उनमें कमबैक करने की काबिलियत है। अब बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर कैसे बच सकता है? इसका जवाब भी मेलबर्न टेस्ट का रिजल्ट तय करेगा। अगर टीम इंडिया ये मैच बचा लेती है तो टीम इंडिया के कप्तान को एक आखिरी मौका मिल सकता है।

Advertisement

मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया संकट में है। दूसरी पारी में महज 30 रन पर उन्होंने 3 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में जीत के बारे में सोचना तो दूर अगर भारत किसी तरह इस टेस्ट को ड्रॉ भी कराने में सफल होता है तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर ही रहेगा। 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। हो सकता है नए साल में रोहित की किस्मत बदले और उनके बल्ले से रन भी निकल जाए। लेकिन, ये सब तभी हो सकता है जब टीम इंडिया किसी तरह से मेलबर्न टेस्ट को ड्रॉ कराए।

इसे भी पढ़ें: India vs Australia LIVE: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया के 3 विकेट डाउन, कोहली 5 रन बनाकर आउट, भारत को जीत के लिए 300+ रनों की जरूरत

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 December 2024 at 07:45 IST