अपडेटेड 20 February 2025 at 19:56 IST
VIDEO: जमीन पर मारा हाथ... दी गाली, रोहित को कभी इतने गुस्से में नहीं देखा होगा, कप्तान ने क्यों खोया आपा?
दुबई में खेले जा रहे मैच में एक ऐसा लम्हा आया जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपना आपा खो बैठे। उनके कारण अक्षर पटेल का भारी नुकसान हो गया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rohit Sharma Angry: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। दुबई में खेले जा रहे मैच में एक ऐसा लम्हा आया जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपना आपा खो बैठे। यूं तो हिटमैन मैदान पर अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कभी-कभी मैच में ऐसे हालात आ जाते हैं जब खिलाड़ी अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाता है। रोहित के साथ आज वही हुआ। फर्क सिर्फ इतना है कि अक्सर आपने देखा होगा कि कप्तान अपने खिलाड़ियों की गलती से खफा होता है, लेकिन आज तो गलती खुद रोहित की थी।
दुबई में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मोहम्मद शमी ने पहले ओवर से ही जलवा दिखाना शुरू किया और बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। 26 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित ने गेंद अक्षर पटेल को थमाई और बापू ने अपने पहले ओवर में ही सनसनी मचा दी।
रोहित के कारण अक्षर का हुआ भारी नुकसान
अक्षर पटेल ने अपने पहले ओवर में ही दो लगातार विकेट लेकर बांग्लादेश को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। वो हैट्रिक गेंद पर थे, इतिहास रचने से एक कदम दूर अक्षर ने बेहतरीन गेंद डाली जिसपर बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर अली गच्चा खा गए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की दिशा में गई।
रोहित शर्मा से छूटा आसान कैच
पहली स्लिप में खड़े रोहित शर्मा से आसान कैच छूट गया और इसके साथ ही अक्षर पटेल की हैट्रिक मिस हो गई। गेंदबाज ने अपना हाथ सिर पर रखा, वो कुछ बोल भी नहीं सकते थे क्योंकि सामने कप्तान थे। हालांकि, रोहित को खुद एहसास हो गया था कि उनसे कितनी बड़ी गलती हुई है। उन्होंने गुस्से में अपना हाथ जमीन पर पटकना शुरू किया। वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि हिटमैन खुद को गाली भी देते दिख रहे हैं। रोहित यहीं नहीं रुके, उन्होंने तुरंत अक्षर पटेल से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी।
Advertisement
रोहित शर्मा के ODI में 11 हजार रन पूरे
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 228 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुश्किल समय में तौहीद हिरदॉय ने 100 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की पारी शुरू ही हुई थी कि रोहित शर्मा ने बड़ा कारनामा कर दिया। हिटमैन ने ODI क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे कर लिए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वो सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज बने।
इसे भी पढ़ें: मोहम्मद शमी जैसा कोई नहीं, 200 विकेट लेकर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, 54 सालों में पहली बार हुआ ये करिश्मा!
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 February 2025 at 19:29 IST