अपडेटेड 20 February 2025 at 18:21 IST

मोहम्मद शमी जैसा कोई नहीं, 200 विकेट लेकर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, 54 सालों में पहली बार हुआ ये करिश्मा!

Mohammed Shami: बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मैच में शमी ने एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले ODI क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।

Follow : Google News Icon  
Mohammed Shami creates history takes 200 wickets in odi makes world record
मोहम्मद शमी ने 200 विकेट लेकर रचा इतिहास | Image: bcci

Mohammed Shami Completes 200 ODI Wickets: टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर बता दिया है कि आईसीसी टूर्नामेंट में  वो टीम के लिए क्या मायने रखते हैं। चोट के कारण 14 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद स्टार खिलाड़ी ने लय हासिल कर ली है। बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मैच में शमी ने एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले ODI क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ही शमी ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपना तीसरा विकेट लेते ही भारतीय स्टार गेंदबाज ने इतिहास रच दिया। उन्होंने जाकिर अली को आउट कर अपने ODI करियर का 200वां विकेट चटकाया।

मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास

मैच के हिसाब से देखें तो मोहम्मद शमी वनडे में 200 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने। इस मामले में उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं। जिन्होंने 102 मैचों में ये कारनामा किया था, लेकिन अगर गेंद के हिसाब से देखें तो शमी कंगारू गेंदबाज स्टार्क से आगे हैं। मोहम्मद शमी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 200 विकेट लेने के लिए 5126 गेंदें डाली। 54 सालों के ODI क्रिकेट में ऐसा कारनामा किसी ने नहीं किया था। इस लिस्ट में मिचेल स्टार्क दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 200 विकेट लेने के लिए 5240 गेंदें फेंकी थी।

200 वनडे विकेट के लिए सबसे कम गेंदें

5126 मोहम्मद शमी
5240 मिशेल स्टार्क
5451 सकलैन मुश्ताक
5640 ब्रेट ली
5783 ट्रेंट बोल्ट
5883 वकार यूनिस

Advertisement

मोहम्मद शमी ने खोला पंजा

बांग्लादेश के खिलाफ 200वां ODI विकेट झटकने के बाद मोहम्मद शमी ने एक और बड़ा कारनामा किया। उन्होंने 49वें ओवर में विकेट चटकाकर इस मैच में अपना पंजा खोला। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हिरदॉय ने 100 रनों की शानदार पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो शमी के अलावा हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए। 

इसे भी पढ़ें: 'बाबर आजम आ रहा हूं जूते से मारूंगा तुझे...' पाकिस्तान की हार के बाद LIVE कैमरे पर धमकी, VIDEO ने मचाई सनसनी

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 18:21 IST