अपडेटेड 20 February 2025 at 17:13 IST

'बाबर आजम आ रहा हूं जूते से मारूंगा तुझे...' पाकिस्तान की हार के बाद LIVE कैमरे पर धमकी, VIDEO ने मचाई सनसनी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद पाक फैंस काफी गुस्से में हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैन बाबर आजम को खुलेआम धमकी दे रहा है।

Follow : Google News Icon  
a fan threat babar azam to hit with shoes after pakistan loss against new zealand
बाबर आजम को धमकी | Image: X

Pakistan vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम के सामने रिजवान एंड कंपनी ने एक बार फिर घुटने टेक दिए। इस हार के बाद पड़ोसी मुल्क में हाहाकार मचा है। पाकिस्तान को अभी से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का डर सताने लगा है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स खुलेआम बाबर आजम को धमकी देते हुए नजर आ रहा है ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को 321 रनों का लक्ष्य मिला था। पाक फैंस को उम्मीद थी कि उनके 'किंग' यानि बाबर आजम बल्ले से बड़ा कारनामा करेंगे। मगर बाबर तो मानों पाकिस्तान को जिताने के लिए नहीं बल्कि हराने को खेल रहे थे। उन्होंने कछुए की रफ्तार से बल्लेबाजी कर पाकिस्तान पर दबाव डाल दिया। ऐसा लगा मानो बाबर आजम 321 रनों का नहीं बल्कि 200 रनों का पीछा कर रहे थे। उन्होंने अपने ODI करियर का सबसे धीमा अर्धशतक जड़कर पाकिस्तान को हार की तरफ धकेल दिया।

'बाबर आजम तुझे जूते से मारूंगा...'

न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए मैच में बाबर आजम ने 64 रन तो बनाए, लेकिन सच्चाई तो यही है कि उनकी ये पारी किसी काम की नहीं थी। उन्होंने पावरप्ले में स्लो बैटिंग कर पाकिस्तान पर दबाव डाल दिया और न्यूजीलैंड मैच में काफी आगे निकल गई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद फैंस काफी गुस्से में हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन बाबर आजम को खुलेआम धमकी दे रहा है।

वीडियो से अंदाजा लग रहा है कि ये वीडियो कराची का ही है जहां ये फैन मैच देखने पहुंचा है। वो पाकिस्तान की हार से इतना ज्यादा गुस्सा नजर आ रहा है कि उसने सरेआम बाबर आजम को धमकी दे डाली। लाइव कैमरे पर युवा प्रशंसक ने कहा- ''बाबर आजम मैं आ रहा हूं तुझे जूते से मारने, मुझे तेरे होटल रूम का पता चल गया है।'' उसके बाद उसने कहा कि चलो गाड़ी निकालो।

Advertisement

बाबर आजम की स्लो बैटिंग पर उठे सवाल

देखा जाए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाबर आजम अपनी टीम के टॉप स्कोरर में से एक थे। उन्होंने 64 रन बनाए, लेकिन इसके लिए बाबर ने 90 गेंदों का सामना किया। वहीं उनके साथ बैटिंग कर रहे सलमान आगा ने 28 गेंदों पर 43 रन और खुशदिल शाह ने 49 गेंदों पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, बाबर आजम इतने स्लो खेले कि मैच पहले ही पाकिस्तान से बहुत दूर जा चुका था। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज किया।  

इसे भी पढ़ें: रोहित ने जीता दिल... अक्षर की हैट्रिक मिस कराने के बाद बीच मैदान में हाथ जोड़कर मांगी माफी, VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 17:13 IST