अपडेटेड 20 February 2025 at 16:19 IST
रोहित ने जीता दिल... अक्षर की हैट्रिक मिस कराने के बाद बीच मैदान में हाथ जोड़कर मांगी माफी, VIDEO वायरल
IND vs BAN: रोहित शर्मा ने आसान कैच टपकाकर अक्षर पटेल की हैट्रिक पर पानी फेरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs Bangladesh : टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार आगाज किया है। दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस जरूर हारे, लेकिन उनके गेंदबाजों ने इसका गम होने नहीं दिया। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में ही विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। उनके जोड़ीदार हर्षित राणा ने भी जलवा दिखाया और अपने पहले ओवर में बांग्लादेश को एक और झटका दिया।
8 ओवरों में बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद स्पिनर अक्षर पटेक को थमाई और बापू ने पड़ोसी देश को लगातार दो झटके दिए। उन्होंने पहले खतरनाक अंदाज में खेल रहे तंजीद हसन को आउट किया और फिर बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को पहली गेंद पर ही चलता किया। वो हैट्रिक पर थे, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से ऐसी गलती हुई जिसका अफसोस शायद उन्हें जिंदगी भर रहेगा।
रोहित के चलते मिस हुई अक्षर की हैट्रिक
अक्षर पटेल की हैट्रिक गेंद पर रोहित शर्मा ने आक्रामक फील्डिंग सेट की। दो स्लिप लगाकर विकेट लेने का पूरा मौका दिया। अक्षर पटेल ने भी बल्लेबाज को ललचाते हुए ऑफ स्टंप के बाहर शानदार गेंद डाली। बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर अली चकमा भी खा गए और गेंद बैट का किनारा लेकर पहली स्लिप की दिशा में गई, लेकिन रोहित शर्मा ने आसान कैच टपकाकर अक्षर पटेल की हैट्रिक पर पानी फेरने का काम किया।
कैच छोड़ने के बाद जमीन पीटने लगे रोहित
ये कैच इतना आसान था कि 10 में से 9 बार रोहित शर्मा इसे नींद में भी पकड़ लेते, लेकिन कहते हैं ना कि किस्मत से ज्यादा और समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता है। अक्षर पटेल की किस्मत में आज हैट्रिक नहीं लिखी थी। रोहित शर्मा ने आसान कैच छोड़ने के बाद खुद पर गुस्सा निकाला। वो जोर-जोर से जमीन पीटते दिखे। इसके बाद कप्तान का एक रिएक्शन दिल जीत रहा है जिसमें वो अक्षर पटेल से हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं।
Advertisement
अर्शदीप और पंत को नहीं मिला मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं। अर्शदीप सिंह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को खेलने का मौका नहीं मिला है वहीं टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को भी नजरअंदाज करते हुए प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को बतौर विकेट कीपर चुना है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 February 2025 at 16:06 IST