अपडेटेड 12 February 2025 at 12:23 IST

इतिहास रचने से 13 रन दूर रोहित, कोहली बनाएंगे 'विराट' रिकॉर्ड? अहमदाबाद में इंग्लैंड की खैर नहीं!

IND vs ENG: रोहित शर्मा अगर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 13 रन बना लेते हैं तो वो दिग्गजों की सूची में अपनी जगह बना लेंगे।

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma and Virat Kohli on verge of huge record india ready to face england in ahmedabad
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में रोहित-कोहली रच सकते हैं इतिहास | Image: X

India vs England 3rd ODI Ahmedabad: पिछले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आज (12 फरवरी) टीम इंडिया अंग्रेजों का सफाया करने के इरादे से उतरेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे तो इस ग्राउंड से भारतीय फैंस की अच्छी यादें नहीं हैं, क्योंकि जब यहां पिछली बार भारतीय टीम ने ODI खेला था तब 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

पिछली बार जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे तब उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन आज वो इसी मैदान पर बड़ा कारनामा कर सकते हैं। हिटमैन अगर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 13 रन बना लेते हैं तो वो दिग्गजों की सूची में अपनी जगह बना लेंगे।

11 हजारी बनने से 13 रन दूर रोहित

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी कर अपने ODI करियर का 32वां शतक जड़ा था। कटक में हिटमैन के गदर से कई रिकॉर्ड टूटे थे। अब अहमदाबाद में रोहित के बल्ले से 13वां रन बनते ही स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस खुशी से झूम उठेंगे। अगर भारतीय कप्तान इस मुकाबले में 13 रन बना लेते हैं तो वो ODI में 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वनडे में 11 हजार रन बनाने वाले रोहित दुनिया के 10वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।

14 हजार से 89 रन दूर कोहली

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी फॉर्म में लौटने को बेताब होंगे। पिछले कुछ समय से उनका बल्ला खामोश रहा है। हालांकि, अगर किंग कोहली अहमदाबाद में 89 रन बना लेते हैं तो उनके फैंस को गदगद होने का मौका मिलेगा। 89 रन बनाते ही विराट कोहली के ODI में 14000 रन पूरे हो जाएंगे। अगर ऐसा करते हैं तो वो वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली ने अभी तक 284 पारियों में 57.96 की औसत से 13911 रन बनाए हैं। 89 रन और बनाते ही कोहली ODI में 14000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: यशस्वी को सपने दिखाकर 'धोखा', सिराज को भी नहीं मौका, टीम इंडिया में गौतम गंभीर कर रहे खेला? फैंस का फूटा गुस्सा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 12:23 IST