अपडेटेड 12 February 2025 at 11:19 IST
यशस्वी को सपने दिखाकर 'धोखा', सिराज को भी नहीं मौका, टीम इंडिया में गौतम गंभीर कर रहे खेला? फैंस का फूटा गुस्सा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में हुए बदलाव पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस हेड कोच गौतम गंभीर पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में दो बड़े बदलाव हुए हैं। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से उभर नहीं पाए हैं और वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने आखिरी समय पर युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को बाहर का रास्ता दिखाकर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में हुए बदलाव पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस हेड कोच गौतम गंभीर पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उनका पहला सवाल ये है कि अगर बुमराह चोटिल हैं तो उनकी जगह अनुभवी मोहम्मद सिराज को क्यों नहीं चुना गया। और दूसरा सवाल ये कि यशस्वी जायसवाल को जब बाहर ही करना था तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का सपना क्यों दिखाया गया?
गौतम गंभीर पर भड़के फैंस
सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि टीम में बुमराह की जगह युवा पेसर हर्षित राणा को चुना गया है, जिन्होंने अभी तक सिर्फ 2 ODI मैच खेले हैं। फैंस की मानें तो भारत के लिए 44 वनडे खेल चुके मोहम्मद सिराज उनसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे।
हर्षित राणा के चयन पर क्यों हो रहा बवाल?
बता दें कि आईपीएल 2024 में हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। गौतम गंभीर तब इस टीम के मेंटॉर थे और उन्होंने युवा तेज गेंदबाज के साथ काफी काम किया था। गंभीर जब टीम इंडिया के कोच बने तब हर्षित राणा का चयन टीम में हो गया। यही नहीं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिला। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे सीरीज में हर्षित ने ODI में भी डेब्यू किया। फैंस का आरोप है कि गौतम गंभीर टीम में पक्षपात कर रहे हैं और अपने करीबी खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं।
Advertisement
यशस्वी जायसवाल का सपना टूटा
ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल को इनाम मिला और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई अस्थायी टीम में जगह मिली। हालांकि, मंगलवार को जब फाइनल टीम रिलीज की गई तो उसमें यशस्वी का नाम गायब दिखा, जिससे सब हैरान हैं। टीम मैनेजमेंट ने यशस्वी जायसवाल की जगह एक और स्पिनर को टीम में शामिल करने का फैसला किया। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे सीरीज में धमाल मचाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की किस्मत चमकी और अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह दी गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
Advertisement
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 11:19 IST