अपडेटेड 12 February 2025 at 06:57 IST

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, जायसवाल की भी टीम से छुट्टी, इन 2 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Follow : Google News Icon  
india champions trophy squad Jasprit bumrah ruled out harshit rana in varun chakravarthy replaces yashasvi jaiswal
बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर | Image: Instagram

India Squad For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया और साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा की।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जसप्रीत बुमराह का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वो पिछले कुछ सालों से टीम के सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज को नजरअंदाज कर  बुमराह की जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है।

बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुए टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में जसप्रीत बुमराह की पीठ में तकलीफ हुई थी और वो मैदान से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ODI शृंखला से भी बाहर कर दिया गया था। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब चयनकर्ताओं ने हर्षित राणा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी है, लेकिन इतना तो तय है कि मेगा इवेंट में रोहित शर्मा को बुमराह की कमी खलेगी।

यशस्वी जायसवाल OUT, वरुण चक्रवर्ती IN

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने आखिरी समय पर एक और बड़ा बदलाव किया है। टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हुई है। ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद यशस्वी को एकदिवसीय टीम में भी शामिल किया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका भी मिला, लेकिन अगले मुकाबले में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। अब टीम मैनेजमेंट ने बड़ा दांव खेलते हुए उनकी जगह स्पिनर वरुण  चक्रवर्ती को दुबई ले जाने का फैसला किया है।

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब रवाना होगी टीम इंडिया?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है जहां उनका सामना पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से होगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी 15 फरवरी को दुबई के लिए उड़ान भरेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

Advertisement

रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।

इसे भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा ने बनाया नन्हे फैन का दिन, थपथपाई पीठ; फिर टी शर्ट पर दिया ऑटोग्राफ, ऋषभ पंत ने पूछा क्रिकेट खेलते हो?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 06:57 IST